तार से गला घोटा, सिर पर ताबड़तोड़ वार
- कोहना में लापता युवक की बेहरमी से हत्या, टेफ्को की बंद टेनरी में गड्ढे में मिला शव
- पीएम रिपोर्ट में 3 हड्डियां टूटी मिलीं, पड़ोसी पर हत्या का आरोप, 4 को हिरासत में लियाkanpur : कोहना थाना क्षेत्र से लापता युवक की हत्या के बाद शव ग्वालटोली स्थित धोबीघाट के पास जंगल में फेंक दिया गया। वारदात को बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया गया। पहले बिजली के तार से युवक का गला घोंटा फिर सिर पर भारी चीज से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद भी युवक की सांसें चलता देख हत्यारों ने चेहरे को ईंट से कूच दिया। फिर एक गड्ढे में शव को फेंककर फरार हो गए। ग्वालटोली पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने मौके पर पहुंची। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घरवालों का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर एक्टिव होती तो शायद बेटे की जान बच जाती।
दर्ज कराई थी गुमशुदगीटेफ्को-2 भैरवघाट निवासी इलेक्ट्रीशियन प्रदीप शर्मा का तीसरे नंबर का बेटा 30 साल का नवीन 23 जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। पिता प्रदीप ने ग्वालटोली थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। संडे सुबह भैरवघाट के पास धोबीघाट के जंगल में नवीन का शव पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही पिता और भाई अंकित व अर्पित ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। ग्वालटोली पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला, उसके पति और बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि कुछ अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।
इस वजह से पड़ाेसी पर शक नवीन मोपेड से दुकानों पर पान मसाला सप्लाई करता था। नयागंज में ड्राई फ्रूट्स की दुकान चलाने वाले बड़े भाई अंकित ने बताया कि टेफ्को टेनरी के पास रहने वाले ड्राइवर के लड़के से नवीन की दोस्ती थी। ड्राइवर के परिवार की एक महिला को पिछले दिनों नवीन ने किसी व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस बात की जानकारी नवीन ने ड्राइवर के बेटे को दी तो झगड़ा हो गया था। आरोप है कि पूरे परिवार ने नवीन को पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद फ्राईडे दोपहर नवीन घर से मसाले के पैकेट लेकर पैदल ही पास की दुकानों में सप्लाई करने गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। नहीं लगाया सर्विलांस पररात भर परिजन इंतजार करते रहे, लेकिन नवीन नहीं आया। उसका फोन भी बंद था। परिजनों ने उसके दोस्तों को फोन किया, लेकिन पता नहीं लगा। सैटरडे दोपहर भाई ने कोहना थाने में गुमशुदगी लिखाई। पुलिस ने उसका नंबर सर्विलांस पर लगाने की बात कहकर टरका दिया। संडे सुबह परिजन फिर से नवीन को तलाशने निकले। तभी ड्राइवर ने बंद पड़ी टेनरी में ढूंढने के लिए कहा। टॉर्च लेकर परिजन वहां पहुंचे तो एक कमरे में खोदे गए गढ्ढे में नवीन का शव मिला। गड्ढे को ऊपर से ईंट व सीमेंट की चादरों से ढका गया था।