नवरात्र पर भक्तों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 15 से 28 अक्टूबर के बीच 11 एक्सप्रेस ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर दो मिनट अतिरिक्त स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है.


कानपुर(ब्यूरो)। नवरात्र पर भक्तों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 15 से 28 अक्टूबर के बीच 11 एक्सप्रेस ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर दो मिनट अतिरिक्त स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 12295-96 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 12801-02 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12141-42 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12307-08 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 12487-88 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 22307-08 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12335-36 लोकमान्य तिलक टर्मिनल भागलपुर एक्सप्रेस, 15646-45 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15648-47 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15658-57 कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल व ट्रेन नंबर 12168-67 लोकमान्य तिलक टर्मिनल बनारस एक्सप्रेस को अतिरिक्त स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है।

Posted By: Inextlive