गोविंद नगर गुजैनी के आई ब्लॉक में तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव हुआ जिसमें एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस के मुताबिक गुजैनी आई ब्लॉक निवासी सिद्धार्थ द्विवेदी उर्फ पाशा अपने साथियों के साथ दोपहर में तिरंगा यात्रा निकाल कर गोविंद नगर की तरफ जा रहा था. एच ब्लॉक के पास बर्रा सात निवासी शुभम राजपूत वहां से गुजरा. जिसे देख पाशा व उसके लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर लात घूसों व डंडों से पीटना शुरू कर दिया. क्षेत्रीय लोग बचाने दौड़े तो पाशा की तरफ से लोगों पर पथराव कर दिया.


कानपुर (ब्यूरो) दहशत फैलाने के लिए घरों में भी जमकर पथराव किया। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जवाब में क्षेत्रीय लोगों ने भी पथराव कर दबंगों को खदेड़ा तो दूसरे पक्ष ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही गोविंद नगर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। वहीं पथराव होते ही बाजार में धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिर गए। एक युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने उसकी बाइक तोड़ दी। पथराव से गुजैनी निवासी अनिल द्विवेदी के लोडर का शीशा भी टूट गया। पाशा के खिलाफ गोविंद नगर थाने में कई मुकदमे दर्ज है। हाल ही में पाशा को पुलिस ने मारपीट के मामले में जेल भेजा था।

Posted By: Inextlive