ओबामा की यात्रा के सामान वाला ट्रक चोरी
ट्रक में पोडियम, राष्ट्रपति की मुहर और संभवतः एक टेलीप्रॉम्पटर भी रखा था जिस पर देखकर ओबामा भाषण देते हैं। अमरीकी रक्षा विभाग के अधिकारियों ने ये तो नहीं बताया कि ट्रक में क्या-क्या था मगर ये ज़रूर कहा कि ट्रक वापस ढूँढ़ लिया गया।
एक प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले यह वाहन वर्जीनिया में रिचमंड शहर के एक होटल की पार्किंग में खड़ा था। रिचमंड में भाषण राष्ट्रपति ओबामा के तीन दिन के उस बस टूर का हिस्सा था जिसमें वह अपने प्रस्तावित नौकरियों के बिल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। अमरीका की सेना राष्ट्रपति के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए ऑडियो और वीडियो उपकरणों की देखरेख करती है।रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉर्ज लिटल ने ट्रक के चोरी होने की पुष्टि की और कहा कि विभाग इस बात की जाँच कर रहा है कि क्या चोरों ने खास तौर पर इसे निशाना बनाया। लिटल ने कहा, ''हमें विश्वास है कि कोई संवेदनशील जानकारी उस वाहन में नहीं थी.''
यह साफ नहीं था कि क्या ट्रक में मौजूद सभी उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं। ट्रक को राष्ट्रपति ओबामा के रिपब्लिकन आलोचक उनकी बैसाखी कहते हैं।