हाईकोर्ट के खौफ से 24 घंटे में ढूढ़ निकाली चोरी गई साइकिल
कानपुर (ब्यूरो)। आमतौर पर बाइक, मोबाइल और पर्स चोरी की रिपोर्ट न दर्ज करने वाली कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने साइकिल चोरी का केस दर्ज कर लिया। सिर्फ दर्ज ही नहीं किया 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ साइकिल बरामद कर केस सॉल्व भी कर दिया। कमिश्नरेट पुलिस की इस फुर्ती से आप भी हैरत में होंगे। तो बता दें कि बाइक चोरी के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट न दर्ज करने पर पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने तलब कर लिया था। बस इसके बाद से इतनी दहशत हो गई कि किसी मामले को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है।
ये था पूरा मामला
6 दिसंबर यानी बुधवार को कोतवाली स्थित उर्सला अस्पताल के पास से युवक की रेंजर साइकिल चोरी हो गई। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की तो दहशत में चल रही पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तुरंत टीम चोरी की तलाश में लग गई और उसे धर दबोचा। साइकिल चोरी करने वाले का नाम हिमांशू ठाकुर है और वह सीसामऊ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से साइकिल बरामद कर ली। दहशत में कमिश्नरेट पुलिस
आपको बता दें कि क्राइम रेट कंट्रोल करने के लिए आम तौर पर पुलिस केस दर्ज नहीं करती है। दो से तीन दिन में इतना परिवर्तन हुआ कि बाइक चोरी की ताबड़तोड़ वारदातें दर्ज की जाने लगीं। बीते तीन दिनों में बाइक चोरी की 22 वारदातें दर्ज की गई हैैं। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि साइकिल चोरी का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।