एसटीएफ की लोकल यूनिट और कलक्टरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने बिहार के मोतिहारी चम्पारण से आकर कानपुर देहात निवासी युवक को साढ़े बारह किलो चरस की डिलीवरी करते गिरफ्तार कर लिया. साथ में चरस बेचने वाले विक्रेता को भी गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से साढ़े बारह किलो चरस दो मोबाइल एक आधार कार्ड और 220 रुपये बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक डिलीवरी देने आए कैरियर को एक चक्कर का 10 हजार रुपये मिलता था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.


कानपुर (ब्यूरो) कानपुर यूनिट के एसटीएफ इंस्पेक्टर लान सिंह ने बताया कि उन्हेें जानकारी मिली थी कि ट्रेन से कैरियर बिहार से चरस की खेप लेकर आ रहा है। कलक्टरगंज पुलिस के साथ मिलकर थानाक्षेत्र में टीम ने अपना चाल बिछा दिया। बिहार से आने वाली ट्रेन से उतरा युवक जैसे ही दूसरे को थैला थमा कर आगे बढ़ा टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में ट्रेन से आए युवक ने अपना नाम भूषन राउत निवासी मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम इसाक निवासी मंगलपुर कानपुर देहात बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। - साढ़े बारह किलो चरस - दो मोबाइल फोन- एक आधार काड- 220 रुपये कैश

Posted By: Inextlive