आईआईटी को एसटीईएम इंपैक्ट अवार्ड
कानपुर (ब्यूरो)।आईआईटी कानपुर को बंगलुरू में आयोजित एनुअल एसटीईएम समिट सम्मेलन 2024 के दौरान इंपैक्टफुल टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एक्टिविटी के लिए एसटीईएम इम्पैक्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। आईआईटी कानपुर को ब्लाइंड और विजुअली इंपेयर्ड के लिए हैप्टिक स्मार्ट वॉच के इनोवेशन की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए लगातार तीसरी बार यह अवार्ड दिया गया है।
आईआईटी के एसआईआईसी प्रभारी प्रोफेसर अंकुश शर्मा, प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा ने एसोसिएशन ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर प्रोफेशनल के अध्यक्ष एल्विन वोंग से प्राइज लिया। सोसाएटी की डिमांड कोआईआईटी के ऑफिसिएटिंग डायरेक्टर प्रो। एस गणेश ने कहा कि इनोवेशन और एक्सीलेंस के डायनेमिक सेंटर के रूप में आईआईटी कानपुर सोसाएटी की डिमांड को डेवलप कर रहा है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार संस्थान में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के एक्सपेंडेड सिनेरियो पर जोर देता है।
बताते चलेें कि हैप्टिक स्मार्ट वॉच को वर्ष 2022 में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग और एनसीफ्लेक्सई के कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा और आईआईटी कानपुर में फ्लेक्सबल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र - एनसीफ्लेक्सई से विश्वराज श्रीवास्तव द्वारा डेवलप किया गया।