नाबार्ड मेले में सजे आर्गेनिक प्रोडक्ट्स के स्टॉल
कानपुर (ब्यूरो) कमिश्नर ने खुद कई स्टॉल्स पर जाकर उत्पादों को देखा और सराहा। साथ ही माहौल को देखते हुए उन्होंने मिट्टी के दिए भी बना कर दिए। मेले में आई महिलाओं ने कई ग्रामीण व्यंजनों को भी तैयार कर उसका स्वाद चखाया। मेले में मिट्टी के खिलौने से लेकर मेंहदी और आर्टिफीशियल ज्वैलरी भी है। 87 अलग-अलग तरह के उत्पादों में कपड़े, कास्मेटिक का सामान, खाने पीने का सामान भी है। फिक्की फ्लो की ओर से इस प्रोजेक्ट को डॉ.आरती गुप्ता हेड कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान फिक्की फ्लो कानपुर चैप्टर की चेयरपर्सन कनिका वैद्य, डॉ.अनुराधा वाष्र्णेय, अर्चना खेतान, मीनू झुनझुनवाला, नाबार्ड के डेवलपमेंट मैनेजर सुमन शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।