दबंगों की पिटाई से एसएसबी जवान की मौत
- बंदी माता मंदिर के पास अचेत मिला, हॉस्पिटल में तोड़ा दम, घर से बुला ले गए थे 4 लोग
>kanpur@inext.co.in KANPUR : दबंगों की पिटाई से जख्मी एसएसबी जवान की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट के मुताबिक एसएसबी जवान के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा चोटों के निशान मिले हैं। देर शाम तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि एक टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है। छुट्टी पर अाया था जवानचौबेपुर निवासी 28 साल के सौरभ उर्फ सोनू कठेरिया की बिहार में तैनाती थी। उनके परिवार में मां सरस्वती और दो भाई सज्जन और स्वकेंद्र हैं। वे 25 जनवरी को ही एक महीने की छुट्टी लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है कि गांव के रहने वाले सूर्यकान्त त्रिपाठी, अरविंद और नीलेश उसे बुलाकर ले गए थे। तीनों सोनू से रुपये मांग रहे थे।
स्कार्पियो के नीचे पड़े थेएसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बंदी माता मंदिर के पास सोनू कठेरिया अचेत पड़े हैं। पुलिस पहुंची तो वे एक स्कार्पियो के नीचे पड़े थे। परिजनों को सूचना दी गई। उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सेटरडे रात उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि छह महीने पहले ही सोनू की शादी हुई थी।
''जवान की अस्पताल में मौत की सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई है। मामले में दिवंगत जवान के परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.'' कृष्ण मोहन राय, थाना प्रभारी चौबेपुर