Protease win seven-a-side affair
डिविलियर्स का हमला रिचर्ड लेवी के पहले ही ओवर में आउट हो जाने से साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। हाशिम अमला (16) भी तेजी से रन बटोरने के चक्कर में जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डिविलियर्स (13 गेंद पर 30 रन) ने फाफ डु प्लेसिस (13) के साथ तीसरे विकेट के लिए महज 18 गेंदों पर 39 रन जोड़ डाले। अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जमाए। जेपी डुमिनी 12 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। श्रीलंका की ओर से कुलसेकरा, मलिंगा, हेराथ और परेरा ने एक-एक विकेट लिया। फिर बरसी ‘स्टेन’ गन
तकरीबन 11 की एवरेज से टारगेट चेज करने उतरे मेजबानों को दो ओवर में दो झटके लगे। पहले दिलशान डिविलियर्स द्वारा करिश्माई अंदाज में रन आउट हो गए और अगले ही ओवर में जयवर्धने स्टेन का शिकार बन गए। मुनावीरा (13) और संगकारा (13) ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े, लेकिन यह नाकाफी साबित हुए। साउथ अफ्रीका के लिए स्टेन ने दो विकेट लिए, जबकि एक-एक विकेट कैलिस और मोर्केल को मिला।