टी-20 वल्र्ड कप के ग्र्रुप सी में मेजबान श्रीलंकन टीम को पहले बारिश ने और फिर साउथ अफ्रीका ने बुरी तरह धो डाला. बारिश के कारण तकरीबन ढाई घंटे देरी से शुरू हुए 7-7 ओवर के मैच में प्रोटीज ने 32 रन से जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका ने एबी डिविलियर्स के तूफानी 30 रनों की मदद से 4 विकेट पर 78 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकन टीम 7 ओवर्स में 5 विकेट पर 46 रन ही बना सकी. हालांकि इस हार के बावजूद वह ग्र्रुप सी में दूसरे नंबर पर रही और साउथ अफ्रीका के साथ सुपर-8 में पहुंचने में कामयाब हुई. इससे पहले दोनों टीमें जिंबॉब्वे पर जीत दर्ज कर चुकी हैं.


डिविलियर्स का हमला रिचर्ड लेवी के पहले ही ओवर में आउट हो जाने से साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। हाशिम अमला (16) भी तेजी से रन बटोरने के चक्कर में जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डिविलियर्स (13 गेंद पर 30 रन) ने फाफ डु प्लेसिस (13) के साथ तीसरे विकेट के लिए महज 18 गेंदों पर 39 रन जोड़ डाले। अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जमाए। जेपी डुमिनी 12 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। श्रीलंका की ओर से कुलसेकरा, मलिंगा, हेराथ और परेरा ने एक-एक विकेट लिया। फिर बरसी ‘स्टेन’ गन
तकरीबन 11 की एवरेज से टारगेट चेज करने उतरे मेजबानों को दो ओवर में दो झटके लगे। पहले दिलशान डिविलियर्स द्वारा करिश्माई अंदाज में रन आउट हो गए और अगले ही ओवर में जयवर्धने स्टेन का शिकार बन गए। मुनावीरा (13) और संगकारा (13) ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े, लेकिन यह नाकाफी साबित हुए। साउथ अफ्रीका के लिए स्टेन ने दो विकेट लिए, जबकि एक-एक विकेट कैलिस और मोर्केल को मिला।

Posted By: Inextlive