स्प्रिंगस्टीन और मैक्कार्टनी की बोलती बंद की
हाइड पार्क में हुए इस समारोह में स्प्रिंगस्टीन संगीत में ऐसे खोए कि उन्हें समय का ख़याल ही नहीं रहा। कोई तीन घंटे से अधिक समय तक मंच पर गाने के बाद उन्होंने बीटल्स स्टार सर पॉल मैक्कार्टनी को मंच पर बुलाया और वहाँ से बीटल्स के कुछ गाने गाए।
62 वर्षीय अमरीकी गायक स्प्रिंगस्टीन और 70 वर्षीय मैक्कार्टनी ने फिर मिलकर कुछ गाने गाए। मगर इससे पहले कि वो हाइड पार्क में जमा कोई 65 हज़ार दर्शकों का शुक्रिया अदा करते, आयोजकों ने उनके माइकों को बंद कर दिया। दरअसल तब तक कार्यक्रम इलाक़े में लागू होनेवाले साउंड कर्फ्यू के समय से आधे घंटे ऊपर जा चुका था। दोनों कलाकारों को ख़ामोशी के बीच मंच छोड़ना पड़ा।अमरीकी गायक स्प्रिंगस्टीन ने कार्यक्र में अपने मशहूर गाने गाए जिनमें बॉर्न इ द यूएसए और बिकॉज़ द नाइट जैसे गीत शामिल थे। एक मज़ेदार घटना में उन्होंने अपने एक प्रशंसक को खुश कर दिया जो उनके एक ऐसे गाने की फ़रमाईश वाली तख़्ती लेकर खड़ा था जो बहुत लोकप्रिय नहीं है।
ब्रूस ने मंच से कहा, "आज की रात मेरे दोस्त, ये तुम्हारी भाग्शाली रात है। तुम इस चीज़ को सुनने जा रहे हो। ये एकदम अनजान सा गाना है जिसे मैंने अपने एलबम द रिवर के लिए लिखा था." लंदन स्थित हाइड पार्क में 13-15 जुलाई तक तीन दिनों का रॉक संगीत समारोह चल रहा है जिसका नाम हार्ड रॉक कॉलिंग है।