ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर कट रही रात
कानपुर (ब्यूरो)। बीते दो दिनों से एनसीआर में पड़ रहे घने कोहरे ने राजधानी, वंदेभारत, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनों की चाल भी बिगाड़ कर रख दी है। यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे लेट चले रही है। वीआईपी ट्रेनों की लेटलतीफी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नार्मल व लंबी रूट की ट्रेनों की चाल के हालात क्या होंगे। हावड़ा से दिल्ली चलने वाली ट्रेनों के इंतजार में सैकड़ों पैसेंजर्स को डेली प्लेटफार्मों में रात काली करनी पड़ रही है। रात 9 से 10 बजे के बीच में आने वाली ट्रेनें भोर में सेंट्रल स्टेशन पहुंच रही हैं।
तेजस को किया कैंसिल
आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस को थर्सडे को अचानक कैंसिल कर दिया। इससे बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी तरह वंदे भारत, शताब्दी, श्रम शक्ति, राजधानी समेत लंबी दूरी की 60 से अधिक ट्रेनें घंटों लेट रहीं। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी तेजस के एक घंटे से अधिक लेट होने पर अपने पैसेंजर्स को हर्जाना देता है। यहीं कारण है कि थर्सडे को तेजस एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई। रात की शताब्दी दूसरे दिन सुबह आई
कानपुर सेंट्रल रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से डेली रात नौ बजे आ जाती है, लेकिन वेडनेसडे की रात निर्धारित समय के बजाय थर्सडे की सुबह 11 बजे आई। ट्रेन वेडनेसडे सुबह छह बजे सेंट्रल से चली और दिल्ली शाम पांच बजे पहुंची थी। इसीलिए वापसी में समस्या हुई। ट्रेन को फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन ट्यूजडे, थर्सडे व सैटरडे को नहीं चलाया जा रहा है। इसी तरह स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह चलने की बजाए दोपहर में साढ़े तीन बजे चली, जबकि चलने का समय सुबह 6:10 बजे का है। इसी तरह दिल्ली से कानपुर आने वाली श्रम शक्ति सुबह 6:15 बजे की बजाए दोपहर बाद 3:30 बजे कानपुर पहुुंची। वंदे भारत एक्सप्रेस भी घंटों देरी से आई व गई। ये ट्रेनें भी रहीं घंटों लेटचौरी चौरा, नंदन कानन, गोरखधाम सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी, हावड़ा सुपरफास्ट, नेताजी एक्सप्रेस, सीमांचल, नार्थ-ईस्ट, जोधपुर सुपरफास्ट, हावड़ा सुपरफास्ट, सिक्किम महानंदा, टाटानगर, मनवर संगम एक्सप्रेस, आम्रपाली, लखनऊ जंक्शन स्वर्ण शताब्दी, चित्रकूट एक्सप्रेस, सूबेदारगंज सुपरफास्ट, नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी, पनवेल-गोरखपुर, दरभंगा क्लोन स्पेशल, गोमती एक्सप्रेस, महाबोधि, बिहार संपर्क क्रांति, भुवनेश्वर दूरंतो एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी आदि ट्रेनें भी घंटों देरी से आईं। 10 हजार ने टिकट कराई कैंसिल
कोहरा-धुंध और अलग-अलग डिवीजन में डेवलपमेंट वर्क होने के कारण ट्रेनें डायवर्ट रूट से संचालित हो रही है। वहीं कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट भी की गई हैं। जिसकी वजह से भी ट्रेनें की चाल प्रभावित है। लिहाजा डेली सैकड़ों की संख्या में रेल पैसेंजर्स अपनी कंफर्म टिकट को कैंसिल करा दूसरे ट्रांसपोर्ट से अपने गंतव्य पहुंच रहे हैं।