सिटी में कोरोना वायरस की रफ्तार मंडे को और तेज हो गई. सिटी के दर्जन भर से ज्यादा इलाकों में कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में कुल 33 संक्रमित मिले हैं. जोकि आईआईटी कैंट नवाबगंज यशोदा नगर जाजमऊ रावतपुर जूहीमैकराबर्टगंजपांडु नगर कराचीखाना इफ्तिखाराबाद बर्रा गुजैनी बाबूपुरवा के रहने वाले हैं. सीएमओ डॉ.आलोक रंजन से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी में अब कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 126 हो गई है. 5 संक्रमित होम आइसोलेशन में ठीक भी हुए हैं. मालूम हो कि जनवरी के बाद पहली बार शहर में एक्टिव केसेस की संख्या 100 के पार हुई है. अगस्त में ही अब तक 130 कोरोना संक्रमित मिले हैं.


कानपुर (ब्यूरो) सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज हुई,लेकिन सैंपलिंग नहीं बढ़ी है। मंडे को जनवरी के बाद पहली बार संक्रमण की दर एक परसेंट से ऊपर चली गई। मंडे को संक्रमण दर 1.19 परसेंट रही। कुल 2752 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 2225 सैंपलों की एंटीजेन किट से जांच की गई। जिसमें 18 पॉजिटिव मिले। जबकि 527 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई। आरटीपीसीआर जांच के लिए लगातार कम सैंपलिंग हो रही है। पॉजिटिव आए ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। जिन्हें दवा की किट देने के साथ उनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive