kanpur : एटीएम हैकर गिरोह के मास्टरमाइंड मुकेश यादव के फोन की कॉल डिटेल में पुलिस को 23 संदिग्ध नंबर मिले हैं. ये नंबर अन्य हैकरों के होने की आशंका हैं. एसटीएफ अब उनकी तलाश में जु

- संडे शाम मुकेश को किया गया कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल

- 58 एटीएम कार्ड हुए थे बरामद, पुलिस टीम कर रही है जांच

>

KANPUR : एटीएम हैकर गिरोह के मास्टरमाइंड मुकेश यादव के फोन की कॉल डिटेल में पुलिस को 23 संदिग्ध नंबर मिले हैं। ये नंबर अन्य हैकरों के होने की आशंका हैं। एसटीएफ अब उनकी तलाश में जुटी है। साथ ही आरोपी व उसके साथियों के पास बरामद हुए एटीएम कार्ड के असली मालिकों को भी मुकदमे में आरोपी बनाने की तैयारी हो रही है। संडे शाम पुणे पुलिस ने मुकेश को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज ि1दया गया।

सूनसान एटीएम में करते थे वारदात

नर्वल के करबिगवां निवासी मुकेश यादव ने अपने साथियों गांव के संदीप कुमार, ¨बदकी (फतेहपुर) के करचलपुर गांव निवासी अर¨वद और अशोक कुमार के साथ मिलकर पुणे (महाराष्ट्र) में सूनसान एटीएम देख रकम निकालने की कई वारदात अंजाम दी थी। आरोपियों के पास से 58 एटीएम कार्ड बरामद हुए थे। वहां सिंहगढ़ रोड थाने में जालसाजी, धोखाधड़ी, साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकेश के तीन साथी मौके पर ही पकड़े गए थे, लेकिन वह फरार हो गया था। सेटरडे को पुणे क्राइम ब्रांच की टीम ने एसटीएफ की मदद से मुकेश को सरसौल फ्लाईओवर के पास दबोच लिया। संडे को उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया गया था। एसटीएफ के सीओ टीबी सिंह ने बताया कि पुणे में आरोपियों ने विभिन्न एटीएम से लाखों रुपये निकाले थे। मुकेश को पुणे पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसके पास मिले दो मोबाइल फोन में फीड नंबरों की जांच की जा रही है। मुकेश व उसके साथियों के पास जो एटीएम कार्ड मिले थे, वह भी नर्वल, फतेहपुर के लोगों के हैं। एटीएम कार्ड देने के बदले उन्हें भी कमीशन मिलता था। लिहाजा उन्हें भी पुणे पुलिस मुकदमे में आरोपी बना सकती है।

Posted By: Inextlive