पशु पक्षियों की प्यास बुझाएगी नगर निगम की ‘नांद’
कानपुर(ब्यूरो)। भीषण गर्मी व तपिश से इंसान की प्यास नहीं बुझ पा रही तो बेजुबान की हालत क्या होगी। शहर में बेजुबान पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने पेट लवर्स और एनजीओ को &नांद&य का वितरण किया है। सीमेंट की बनीं नांद उनके घरों के बाहर रखी जाएगी और सुबह शाम उसमें पानी भरा जाएगा। इसके अलावा सिटी के सभी गवर्मेंट ऑफिसेसके बाहर भी बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए नांद रखी जाएगी।
80 लोगों को वितरित की
महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम कैंपस में पेट लवर्स एनजीओ को पशु पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मिट्टïी का बर्तन &नांद&य का वितरण किया गया। वर्तमान में प्रचंड गर्मी के कारण मवेशी, स्ट्रीट डॉग व अन्य पशुओं के पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए पेट लवर्स घर के बाहर इन सीमेंट की नांद को रखेंगे। ताकि सुबह शाम आवारा पशुओं के लिए पानी भर दिया जाएगा। इस योजना के तहत मौके पर उपस्थित करीब 80 लोगों को मौके पर ही नांद वितरित की गई।
सभी ऑफिस के बाहर भी
इसके अलावा सभी गवर्मेंट ऑफिस में भी पशुओं के लिए पानी की नांद रखवाई जाएगी। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य पशुचिकित्सा अफसर डा। आरके के निरंजन, पशुचिकित्सा अधिकारी, डा। शिल्पा सिंह, पार्षद, केयर टेकर नगर निगम राम जी अवस्थी, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा राजस्व निरीक्षक कैटिल कैचिंग व अंसार अहमद एवं कर्मचारी के साथ ही पेट लवर्स, मंयक त्रिपाठी, अंजुम, शुभान्गी, जमील खां, शिल्पा शुक्ला संध्या उपस्थित रहें।