ट्रैफिक कर्मियों को धूप से बचाएगी स्पेशल कैप
कानपुर (ब्यूरो)। सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप और गर्मी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैनात रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए विभाग ने बेहतर प्रयास किया है। अब चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी नई तरह की कैप लगा कर ड्यूटी करते हुए दिखाई पड़ेंगे। यानि ट्रैफिक और गर्मी दोनो एक साथ कंट्रोल होंगे।
रैंक के हिसाब से
बुधवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए ईजाद की गई सुविधाजनक कैप पुलिसकर्मियों को सौंपी। यह कैप टीएसआई, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के लिए अलग-अलग डिजाइन और रंग की है। सभी कैप फ्लोरोसेंट कलर से तैयार की गई हैं। जिससे इनकी विजिबिलिटी भी काफी अच्छी है। अभी तक पुलिसकर्मी जो ऊलेन कैप लगाते थे उससे गर्मी के समय में उन्हें और अधिक गर्मी लगती थी। टीएसआई व अन्य के लिए हैट और उससे नीचे के पुलिस कर्मियों के लिए कैप तय की गई है।
शूज भी तैयार किए जाएंगे
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के गर्मियों के हिसाब से जूते और उनके लिए धूप से बचाने के लिए छातों की भी व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर काम होगा ताकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें।