विधानसभा अध्यक्ष ने किया हैलट में आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण
कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने मार्निंग ग्लोरी इंफ्रा लिमिटेड की ओर से सीएसआर फंड से तहत 1.4 करोड़ डोनेट कर लगाए गए आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। फिर बटन दबाकर प्लांट स्टार्ट किया, जिससे अस्पताल के वार्डों में आक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने कहा कि अस्पताल आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है.वहीं जेके समूह के प्रतिनिधि के तौर पर आए रितु हाउसिंग के एमडी संजीव झुनझुनवाला ने कहा कि अस्पतालों में बड़े कार्य कराए हैं। इस कड़ी में आक्सीजन जनरेशन प्लांट छोटी सी भेंट है। एलिम्को के आरके मिश्रा, पनकी तापीय विद्युत परियोजना के अतुल कुमार राय और सीयूजीएल के महाप्रबंधक सुनील कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। संचालन प्रोफेसर डा। सौरभ अग्रवाल ने किया। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल प्रो। रिचा गिरि,एसआईसीप्रो। आरके मौर्या, प्रो। एके गुप्ता, प्रो। चयनिका काला, प्रो। सुनीति पांडेय, प्रो। यशवंत राव, प्रो। बीपी प्रियदर्शी, प्रो। विशाल गुप्ता, प्रो। अवधेश कुमार, प्रो। शैलेन्द्र गौतम, डा। डीपी शिवहरे, डा। प्रग्नेश वाष्र्णेय और डा। फहीम अंसारी मौजूद रहे।