तमाम कोशिशों और सीएम योगी के तीन बार कानपुर आने के बाद भी सीसामऊ असेंबली सीट पर 28 साल से चला आ रहा बीजेपी का वनवास खत्म नहीं हो सका. बाई इलेक्शन में एक बार फिर सपा ने जीत हासिल की.

कानपुर (ब्यूरो)। तमाम कोशिशों और सीएम योगी के तीन बार कानपुर आने के बाद भी सीसामऊ असेंबली सीट पर 28 साल से चला आ रहा बीजेपी का वनवास खत्म नहीं हो सका। बाई इलेक्शन में एक बार फिर सपा ने जीत हासिल की। समाजवादी पार्टी की कैंडीडेट नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8,629 वोट से हराकर पति की सीट पर कब्जा बरकरार रखा। इससे पहले तीन बार उनके पति इरफान सोलंकी इसी सीट से विधायक चुने जा चुके। कुल मिलाकर सपा ने लगातार छठवीं बार जीत हासिल की। नसीम की जीत पर सपाइयों ने जमकर जश्न मनाया तो वहीं नसीम के आंसू छलक पड़े।

दर्जनों मिनिस्टर्स के दौरे

जाजमऊ के एक प्लॉट पर कब्जे और आगजनी में विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सजा मिलने के कारण सीसामऊ असेंबली सीट में बाई इलेक्शन हुए हैं। इसे एक अच्छे मौके की तरह लेते हुए 28 वर्ष वनवास का सामना कर रही बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। लगभग हर रोज स्टेट गवर्नमेंट के मिनिस्टर के दौरे होते थे। मिनिस्टर सुरेश खन्ना व नितिन अग्र्रवाल डेरा डाले रहे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के अलावा खुद सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव से पहले और बाद में मिलाकर तीन बार सीसामऊ असेंबली एरिया में आए। उन्होंने पब्लिक मीटिंग के अलावा रोड शो भी किया। इलेक्शन डिक्लेयर होने से पहले करोड़ों रुपए के डेवलपमेंट वक्र्स का शिलान्यास किया था। लेकिन, इसका कोई असर नतीजे में देखने को नहीं मिला।

कम वोटिंग को लेकर आरोप

सीसामऊ बाई इलेक्शन को लेकर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। वोटिंग के दौरान पुलिस पर मुस्लिम एरिया में जमकर सख्ती करने और वोटर्स की आईडी चेक करने आदि बहाने परेशान करने के आरोप लगे हुए थे। शायद इसी वजह से पिछले असेंबली इलेक्शन से करीब सात परसेंट पोलिंग कम हुई। लगभग 49 परसेंट ही वोट पड़े थे। सैटरडे को इन वोट्स की काउंटिंग हुई। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69,666 और बीजेपी कैंडीडेट सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट मिले।

हार की हैट्रिक

दर्जनों मिनिस्टर के दौरे और पुलिस की सख्ती के बावजूद इसके बीजेपी लगातार छठवीं बार हार गई। बीजेपी कैंडीडेट सुरेश अवस्थी को जीत नसीब नहीं हुई। उनकी 2017 के असेंबली इलेक्शन से अधिक वोट्स से हार मिली। 2017 के इलेक्शन में सपा कैंडीडेट नसीम के पति इरफान सोलंकी ने सुरेश अवस्थी को 5,826 वोट से हराया था। इसके साथ सुरेश अवस्थी की हार की हैट्रिक हो गई। वर्ष 2022 के असेंबली इलेक्शन में बीजेपी ने सीसामऊ की जगह आर्य नगर से चुनाव लड़वाया था। लेकिन इस इलेक्शन में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सपा की जीत के कारण

-इरफान के जेल में होने से नसीम को बड़ी संख्या में सिम्पैथी वोट मिला

- मुस्लिम वोटर्स ने भी एकजुट होकर मतदान किया

- सपा को ङ्क्षहदु बहुल एरिया में भी हर राउंड में वोट मिलता रहा

- नसीम की बेटी की अपील ने भी मतदाताओं को प्रभावित किया।

----------

कैंडीडेट- वोट मिले

नसीम सोलंकी (सपा)-- 69,666

वीरेन्द्र कुमार (बसपा)- 1,409

सुरेश अवस्थी(बीजेपी)- 61,037

अशोक पासवान(सभी जन पार्टी)- 266

कृष्णकुमार यादव (इंडिपेंडेंट)- 113

नोटा-- ----- 482

टोटल-- --- 1,32,973

------------

पिछले इलेक्शंस का हाल

ईयर--एसपी- बीजेपी---अंतर

2024 (बाई इलेक्शन)--69,666--61,037-- 8,629

2022--79,163--66,897-- 12,266

2017-- 73,030--67,204-- 5,826

2012--56,496--36,833-- 19,663

---------------

Posted By: Inextlive