एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को उनके अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिन्ह मिला है. मंगलवार को लखनऊ में गृह सचिव संजय प्रसाद व डीजीपी देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान ने उनकी वर्दी में प्रशंसा चिन्ह लगाकर सम्मानित किया. कासगंज में तैनाती के दौरान उन्होंने गैंगस्टर के मामले में अहमद नफीस कालिया की करीब एक अरब से अधिक की अवैध संपत्ति को कुर्क किया था. उनको सम्मान मिलने पर लोगों ने शुभकामनाएं दीं.


कानपुर (ब्यूरो) एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति इससे पहले कासगंज में तैनात थे। उन्होंने वहां पर 16 नवंबर 2022 को अहमद नफीस कालिया की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर कार्रवाई के तहत कुर्क किया था। इसकी कुल कीमत करीब एक अरब से अधिक थी। इसके लिए उन्हें डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिन्ह का सम्मान मिला है।लखनऊ में मिला सम्मानमंगलवार को लखनऊ में उन्हें सम्मानित कर प्रशंसा चिन्ह उनकी वर्दी में लगाया गया। एसपी ने कहा कि जनता की सेवा व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि जागते रहो अभियान के जरिए एसपी ने यहां जिले में भी अपराधियों के खिलाफ तेज कार्रवाई शुरु की है।

Posted By: Inextlive