सॉल्वर्स के खाते कराए जाएंगे फ्रीज
-पुलिस को 7 बैंक एकाउंट के बारे में मिली है जानकारी, मंडे को बैंकों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
KANPUR: नीट और यूपी कैटेट में सॉल्वर बनकर शामिल हुए डॉक्टर व अन्य आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कराए जाएंगे। पुलिस को अब तक सात बैंक एकाउंट के बारे में जानकारी मिली है, जिनके जरिए रकम का लेनदेन हुआ है। सोमवार को सभी बैंकों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शनिवार को पुलिस ने औरैया व महोबा के दो सॉल्वर व बिचौलियों की तलाश में फिर दबिश दी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वाट्सएप चैट से जानकारीबता दें कि तीन दिन पहले पुलिस ने सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को अरेस्ट किया था। गैंग 8 से 10 लाख रुपए लेकर कैंडिडेट को एग्जाम में पास कराने का ठेका लेता था। गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों के पास मिले मोबाइल फोन नंबर्स और वाट्सएप चै¨टग में बैंक खाता नंबरों का भी आदान प्रदान किया गया है। इससे अब तक सात खातों के बारे में जानकारी मिली है। डॉ। अवध बिहारी और डॉ। सचिन के भी खातों का पता लगा है। आरोपितों ने रकम का लेनदेन कैश के साथ ही एकांउट में ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए भी किया था। सोमवार को बैंकों को रिपोर्ट भेजकर खाते फ्रीज कराए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। जल्द ही फरार चल रहे सॉल्वर, बिचौलियों और अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।