बिधनू करौली स्थित बाबा संतोष ङ्क्षसह भदौरिया के आश्रम से 27 जनवरी को झारखंड देवघर के बुजुर्ग मुरली यादव के लापता होने के मामले में बेटे उमेश ने बाबा के खिलाफ कोर्ट की शरण में जाने की बात कही है. बेटे ने कहा कि पिता के गायब हुए दो महीने से अधिक हो गए पुलिस कुछ नहीं कर रही. अब वह कोर्ट में बाबा के खिलाफ पिता को गायब करने और हवन के नाम ठगी करने का वाद दाखिल करेंगे. एसीपी दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस बुजुर्ग के तलाश करने के जांच कराई जा रही है.


कानपुर (ब्यूरो) उमेश ने बताया कि गार्डों ने फुटेज दिखाने से मना करते हुए कहा कि यहां हर रोज लोग गायब होते हैं। एक दिन का हवन करो पिता वापस आ जाएंगे। दो दिन तक आश्रम समेत आसपास पिता को तलाशते रहे। इसके बाद घर में सूचना भेजकर एक दिन के हवन के लिए 1.50 लाख रुपये की व्यवस्था करने को बोला। जिस पर घर पर भाइयों ने रुपये का इंतजाम कर खाते में भेजे थे। उसने 31 जनवरी को आश्रम में 1.50 लाख जमा करके हवन किया। हवन के दूसरे दिन भी पिता नहीं आये तो बाबा से कहा तो उन्होंने कहा घर जाओ एक सप्ताह में पिता घर पहुंच जाएंगे। वह परिवार समेत घर लौट गए।

Posted By: Inextlive