मेट्रो वर्क के चलते हटेगी सोमदत्त प्लाजा की पार्किंग
- यूपीएमआरसी की ओर से पार्किंग बंद करने के लिए नगर निगम को भेजा गया लेटर
KANPUR: चुन्नीगंज से फूलबाग तक बनने वाले अंडरग्राउंड मेट्रो रूट का कंस्ट्रक्शन शुरू हो चुका है। जिसके चलते अब नवीन मार्केट में सोमदत्त प्लाजा के बाहर लगने वाली वाहनों की पार्किंग को हटाया जाएगा। नवीन मार्केट में भी अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है। ऐसे में वहां मेट्रो के इंजीनियर्स ने कंस्ट्रक्शन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसी के चलते सोमदत्त प्लाजा के बाहर लगने वाली वाहनों की पार्किंग को जल्द हटाने के लिए यूपीएमआरसी के इंजीनियर्स ने नगर निगम को लेटर लिखा है। जिससे वहां पर निर्माण शुरू हो सके। पार्किंग से कंस्ट्रक्शन में दिक्कतदरअसल नवीन मार्केट में क्रिस्टल पार्किंग बनने के बाद भी लोग सड़क पर गाड़ी खड़ी करते हैं शिक्षक पार्क से लेकर सोमदत्त प्लाजा तक बड़ी संख्या में वाहन खड़े होने से वहां जाम भी लगता है। नगर आयुक्त को लिखे लेटर में यूपीएमआरसी के इंजीनियर्स ने पार्किंग को जल्द से जल्द हटवाने की मांग की है। नगर आयुक्त की ओर से भी अफसरों को इस बाबत कार्रवाई के लिए कहा है जिससे मेट्रो कंस्ट्रक्शन का काम सुचारू चल सके।