एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सॉल्वर गैंग
कानपुर (ब्यूरो) एसटीएफ प्रभारी शैलेन्द्र सिंह और इंस्पेक्टर लान सिंह ने बताया कि आवास विकास 3 के अंबेडकरपुरम स्थित अनजिप टेक्नोलॉजी सेंटर में मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग सर्विस परीक्षा आयोजित थी। एसटीएफ को सूचना मिली कि इसमें दो वास्तिवक परीक्षार्थी अपने साथ सॉल्वर लेकर आ रहे हैं जो उनकी जगह परीक्षा देंगे। इस पर एसटीएफ परीक्षा केन्द्र के पास सक्रिय हो गई।
कौन हुए गिरफ्तारगिरोह का सरगना ग्राम परिऔना नालंदा निवासी आरपी कुमार, मोहनपुर नालंदा निवासी सुमन कुमार, जलालपुर नालंदा निवासी सतीश,धम्मौल नवादा निवासी अमरजीत कुमार, नानंद निवासी इंद्रजीत, बाराखुर्द नालंदा निवासी अमरेन्द्र को गिरफ्तार किया है। क्या बरामद हुआ
4 फर्जी आधार कार्ड, 2 फर्जी पैन कार्ड, 1 फर्जी निर्वाचन कार्ड, 3 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 2 फर्जी एडमिट कार्ड, 3660 रुपए नकद।
आरपी की जगह सुमन ने दी परीक्षा
एसटीएफ के मुताबिक आरोपी आरपी कुमार मूल परीक्षार्थी था जिसकी जगह सुमन कुमार ने परीक्षा दी थी। इसी तरह इन्द्रजीत कुमार की जगह सतीश कुमार ने परीक्षा दे दी थी। इसके अलावा बाकी आरोपियों के नालंदा में बैठे अविनाश कुमार ने दूसरे परीक्षार्थियों की जगह भेजा था। जिसके बारे में एसटीएफ द्वारा पता किया जा रहा है।
एक एक लाख में तय हुआ था सौदा
आरोपी आरपी कुमार नालंदा बिहार निवासी अविनाश कुमार शर्मा के सम्पर्क में था। परीक्षा देने के लिए अविनाश ने एक एक लाख रुपए में सौदा तय किया था। जिसमें सॉल्वर को 25 हजार रुपए मिले थे। इसके अलावा अविनाश के साथी पुरुषोत्तम ने सभी के फर्जी आईडी कार्ड तैयार कराए थे।
एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया बारा खुर्द थाना नूरसराय नालंदा बिहार निवासी अमरेंद्र सातवीं बार परीक्षा देने आया था। अमरेंद्र अपने जीजा अमरजीत की जगह पेपर देने आया था। सुरागरसी होने पर एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। इस तरह पकड़े गए आरोपी
आवास विकास 3 के अंबेडकरपुरम के अनजिप टेक्नोलॉजी सेंटर में सोमवार को ग्रुप डी की परीक्षा थी। यहां पर अभ्यर्थी कुश कुमार की जगह राजेश कुमार नाम का युवक फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने के लिए घुसा। चेकिंग कर रहे केंद्र व्यवस्थापक राजीव मिश्रा को फर्जी दस्तावेजों को देख शक हुआ। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
नालंदा से बड़े पैमाने पर सॉल्वर परीक्षा देने के लिए आते हैं। वहां पर एक बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है। जो इस तरह के काम करता है। गिरोह के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
शैलेन्द्र सिंह प्रभारी एसटीएफ