सिटी में धीरे-धीरे सोलर लाइट्स की चमक बढ़ती जा रही है. गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के बाद अब लोग घर शॉप फैक्ट्रीज में रूफ टॉप सोलर एनर्जी प्लांट लगा रहे हैं. इस वर्ष ही अब तक 133 से ज्यादा लोग प्लांट लगवाने के लिए अप्लाई कर चुके हैं. इनमें से ज्यादातर डोमेस्टिक हैं.

कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में धीरे-धीरे सोलर लाइट्स की चमक बढ़ती जा रही है। गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के बाद अब लोग घर, शॉप, फैक्ट्रीज में रूफ टॉप सोलर एनर्जी प्लांट लगा रहे हैं। इस वर्ष ही अब तक 133 से ज्यादा लोग प्लांट लगवाने के लिए अप्लाई कर चुके हैं। इनमें से ज्यादातर डोमेस्टिक हैं। इसके साथ सिटी में लगे सोलर एनर्जी प्लांट्स की कैपेसिटी 20 हजार किलोवॉट पहुंच जाएगी। सोलर प्लांट्स से लोगों का बिजली के बिल का बोझ कम हो रहा है। वहीं लोड घटने से केस्को भी राहत महसूस कर रहा है।

साल 2015 में शुरुआत
सिटी में सोलर एनर्जी प्लांट लगने की शुरूआत 2015 में हुई थी। हालांकि शुरुआत में रफ्तार काफी स्लो रही। फाइनेंशियल ईयर 2015-16 में केवल 13 प्लांट ही लगे थे। इनमें भी ज्यादातर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट शामिल थे.हालांकि अगले फाइनेंशियल ईयर से रफ्तार बढऩा शुरू हो गई। वर्ष 2016-17 में यह संख्या 34 हो गई। वहीं फाइनेंशियल ईयर में 2019-20 में प्लांट्स की संख्या 100 पहुंच गई।

बढ़ती जा रही कैपेसिटी
वर्ष 2019-20 से अब तक प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जा रहे हैं। बीते फाइनेंशियल ईयर में 173 सोलर एनर्जी प्लांट लगे। केस्को ऑफिसर्स का दावा है कि करंट फाइनेंशियल ईयर में पिछले साल के मुकाबले अधिक प्लांट लगेंगे। इस वर्ष अब तक सितंबर तक 133 से अधिक आवेदन किए जा चुके हैं। इनमें 660.40 किलोवॉट डोमेस्टिक और 59.60 किलोवॉट कैपेसिटी कॉमर्शियल की है। इस तरह अब सिटी में लगे रूफ टॉप सोलर एनर्जी प्लांट्स की कैपेसिटी लगभग 20 हजार किलोवॉट हो जाएगी।

सब्सिडी से बढ़ी डिमांड
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक, रूफ टॉप सोलर एनर्जी प्लांट लगवाने के लिए सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट दोनों ही सब्सिडी दे रही है। दोनों गवर्नमेंट की मिलाकर एक किलोवॉट में करीब 30 हजार रुपए और 2 किलोवॉट के प्लांट पर 60 हजार रुपए की सब्सिडी है। अब यह सब्सिडी सीधे आवेदक के खाते में भेजी जा रही है। जिससे सब्सिडी में कोई सेंधमारी या गड़बड़ी न कर सके।

यूपीएसआईसी ने बढ़ाए कदम
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड सिटी में 53 स्थानों पर ऑन ग्र्रिड सोलर लगाने जा रहा है। यह एक से चार किलोवॉट कैपेसिटी के हैं। इनमें सबसे अधिक 28 प्लांट दो किलोवॉट कैपेसिटी के हैं। इसके अलावा 9 स्थानों पर 12-12 वॉट की दो-दो सोलर लाइट्स लगवाएगा। वहीं 10 स्थानों पर एक एक-एक सोलर लगवाएगा। इसके लिए निर्माण खंड-2 के एक्सईएन की ओर से टेंडर भी कॉल किए हैं।
----
रूफ टॉप सोलर एनर्जी प्लांट का बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। साथ ही समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही है। जिससे जल्द से जल्द प्लांट लग सके। अब सब्सिडी भी सीधे आवेदक के खाते में भेजी जा रही है।
-- संजय अग्र्रवाल, चीफ इंजीनियर केस्को
सिटी में इस तरह बढ़े सोलर प्लांट
ईयर-- प्लांट्स -- कैपेसिटी
2022-23 -- 133 -- 720.00
2021-22 -- 173 -- 944.97
2020-21 -- 117 --1216.72
2019-20 -- 100 -- 3550.25
2018-19 -- 75 -- 8787.85
2017-18 -- 47 -- 1584.59
2016-17 -- 34 -- 1525.74
2015-16 -- 13 -- 1186.00
टोटल --692 -- 19516.12
(कैपेसिटी किलोवॉट में है)

Posted By: Inextlive