बरसात के समय खोदाई पर रोक होती है इसके बाद भी केस्को ने केबल डालने के लिए गुमटी नंबर पांच से कौशलपुरी को जोडऩे वाली गलियों के फुटपाथ व रोड को खोद डाला है. खोदाई में निकली मिट्टी बरसात में कीचड़ में बदल गयी है.

कानपुर(ब्यूरो)। बरसात के समय खोदाई पर रोक होती है इसके बाद भी केस्को ने केबल डालने के लिए गुमटी नंबर पांच से कौशलपुरी को जोडऩे वाली गलियों के फुटपाथ व रोड को खोद डाला है। खोदाई में निकली मिट्टी बरसात में कीचड़ में बदल गयी है। इसमें फंसकर रोज वाहन चालक पलट कर चुटहिल हो रहे है। इसके अलावा फुटपाथ पर बेतरतीब ढंग से पैनल रख दिए है और गड्ढे खुले छोड़ दिए है। इसके चलते खतरनाक हो गया है। बरसात में रोक के बाद भी हो रही खोदाई को नगर निगम की टीम ने रुकवा दिया।

अंडर ग्राउंड केबिल डालने के खोदी रोड
गुमटी नंबर पांच की तरफ से सनातन धर्म मंदिर कौशलपुरी जाने वाले रास्ते पर अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए केस्को ने दो दिन में खोद डाला है। स्थिति यह है कि पहले ही रास्ते सकरे है। ऐसे में बेतरतीब ढंग से खोदाई और फैली मिट्टी मुसीबत बन गयी है। रही सही कसर हो रही वर्षा ने पूरी कर दी है। कीचड़ में सडक़ फैल गयी है। लोगों के घरों के बाहर मिट्टी फैली है व बिजली के पैनल भी बेतरतीब ढंग से लगाए गए है इससे सडक़ पर अतिक्रमण होगा। बरसात में पहले ही जलभराव के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूलीच्बच्चों को निकलने में दिक्कत होती है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है।

अधिकारियों ने कहाः
बरसात में खोदाई पर रोक रहती है। केवल इमरजेंसी ही खोदाई हो सकती है। कौशलपुरी में खोदाई की जानकारी मिलने पर टीम को भेजकर कार्य रुकवा दिया है। साथ ही नोटिस दी जा रही है कि खुले गड्ढों पर बैरीकेटिंग लगायी जाए और मिट्टी हटवायी जाए।
-मनीष अवस्थी, चीफ इंजीनियर, नगर निगम

कौशलपुरी में टीम को भेजकर दिखवाते हैं। खुले गड्ढों को बंद कराया जाएगा और सडक़ पर फैली मिट्टी को हटवाया जाएगा।
-श्रीकांत रंगीला, मीडिया प्रभारी केस्को

Posted By: Inextlive