रोड सेफ्टी को लेकर कमिश्नर अमित ने ट्यूज डे को कमिश्नर ऑफिस में कई डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की. मीटिंग में ब्लैक स्पॉट रोड पर बसों की अराजकता और ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने वालों के खिलाफ सात दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार कर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया.

कानपुर(ब्यूरो)।रोड सेफ्टी को लेकर कमिश्नर अमित ने कमिश्नर ऑफिस में कई डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। मीटिंग में ब्लैक स्पॉट, रोड पर बसों की अराजकता और ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने वालों के खिलाफ सात दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार कर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया। कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक कमिश्नर ऑफिस में की गई। जिसमें नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, एडीसीपी अंकिता शर्मा, आरटीओ एडमिनिस्ट्रेशन राजेश सिंह, आरटीओ एनफोर्समेंट विदिशा सिंह व मंडल के सभी डिस्ट्रिक्ट के संबंधित अफसर मौजूद रहे।

पुराने ब्लैक स्पॉट खत्म कर, नए को सुधारने का काम करें
कमिश्नर अमित गुप्ता ने निर्देश दिए कि कानपुर के ब्लैक स्पॉट की समीक्षा कर पुराने ब्लैक स्पॉट में सुधार कर खत्म करे और उन्हें एजेंडे से बाहर करें। लम्बित ब्लैक स्पॉट जिसमें सुधार किया जाना है उन्हें चिन्हित किया जाए। नए चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट रोड सेफ्टी कमेटी उसके अनुपालन की रिपोर्ट अगली मीटिंग में उपलब्ध कराए। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट में सुधार की कार्रवाई कराए जाने के बाद क्या स्थिति है उसकी भी समीक्षा की जाए, जिससे उस प्लेस पर कोई अन्य सुधार की जरूरत है तो उस काम को किया जा सके।

एनएचएआई को रोड पर कैमरे लगाने का दिया निर्देश
कमिश्नर ने रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए एनएचएआई को अपनी रोड पर कैमरे लगवाने का निर्देश दिया। जिससे व्हीकल ड्राइवर्स ओवर स्पीड में व्हीकल न चला सके। एनएचएआई रोड पर मानक के अनुरुप पेट्रोलिंग करा रही है या नहीं। इसके लिए जरूरत के अनुसार ट्रैफिक पुलिस उन्हें ट्रेनिंग भी दे और इसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराए। हाईवे पर पेट्रोलिंग के क्या मानक हैं उसकी सूची एनएचएआई ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराए।

स्कूल व्हीकल की सेफ्टी पर करें फोकस
स्कूल व्हीकल के रजिस्ट्रेशन है और उनकी फिटनेस की वैधता है या खत्म हो गई है, अगर जिनकी वैधता खत्म हो गई है उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। रूरल एरिया में खास ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि रूरल एरिया में स्कूल व्हीकल से बच्चों को अधिक दूरी तक ले जाते हैं, इसलिए सभी स्कूल व्हीकल फिटनेस के अनुरूप होने चाहिए।

सात दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार करें
रामादेवी फ्लाईओवर से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल जाने के लिए व्हीकल फ्लाईओवर से नीचे आकर रॉग साइड एयरपोर्ट जाते हैं। इस प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए डीसीपी ट्रैफिक को एक कमेटी गठित करते हुए। कमेटी में एनएचएआई, पीडब्लूडी, एआरटीओ, रेडक्रॉस के प्रतिनिधि, सर्वे कर 7 दिन में अपनी कम्पाइल रिपोर्ट दे ताकि समस्या का क्या समाधान किया जा सकता है।

ट्रैफिक स्मूथ करने के लिए सर्वे करें
झकरकटी व रावतपुर बस अड्डे के बाहर खड़ी होने वाली बसों को व्यवस्थित कराने के लिए डीसीपी ट्रैफिक, आरएम रोडवेज, एआरटीओ, पीडब्लूडी की एक टीम गठित करने के निर्देश दिए, गठित समिति दोनों स्थानों पर सर्वे कर आगामी 7 दिन में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराए की बस अड्डे में बसों को व्यवस्थित खड़ी कराने व ट्रैफिक स्मूथ करने के लिए क्या सुधारात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Posted By: Inextlive