-मॉल रोड पर 34 करोड़ से 2.3 किमी। बन रही स्मार्ट रोड में अचानक लगी भीषण आग, कारणों को नहीं चला पता

KANPUR: ट्यूजडे शाम को सिटी में बनाई जा रही पहली स्मार्ट रोड के डक्ट में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी, वहीं कुछ लोगों को कहना है कि पास में पड़े कूड़े से आग लगी है। आग के कारणों को सही पता नहीं चल सका है। कुछ ही देर में प्लास्टिक की डक्ट में आग इस कदर फैली कि लपटें 10 मीटर तक ऊपर गईं। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड का सूचना दी। मौके पर पहुंची 2 फायर टेंडर ने आग को बुझाने का काम किया।

करोड़ों की है डक्ट

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की नोडल अधिकारी पूजा त्रिपाठी के मुताबिक 34 करोड़ की रोड में लगभग 2 करोड़ रुपए की डक्ट है। आग लगने की वजह से लगभग 20 लाख रुपए की डक्ट जलने का अनुमान है। वहीं नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी में लाइन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। जबकि फूलबाग सबस्टेशन के एक्सईएन अजय कुमार ने बताया कि डक्ट में अभी कोई लाइन डाली नहीं गई है। इसलिए शॉर्ट सर्किट से आग लगने के चांसेस नहीं हैं। बता दें कि लॉकडाउन के बाद स्मार्ट रोड का काम शुरू किया गया है। नरौना चौराहा और झाड़ीबाबा की तरफ डक्ट की लाइनिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive