38 चौराहों पर जर्सी बैरीकेडिंग लगाकर बनेगा स्लिप-वे
कानपुर ( ब्यूरो) डीजे आईनेक्स्ट अभियान का असर यह रहा कि एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास सिस्टम में सुधार लाने व कानपुराइट्स को अवेयर करने के लिए खुद पीएसी मोड़ पर उतर गए। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात स्टाफ के साथ मिलकर लोगों को अवेयर भी किया। इसके साथ ही चौराहों के 50 मीटर के अंदर पर काबिज अवैध कब्जों को खाली कराने का भी आदेश दिया। एडीसीपी ट्रैफिक ने चौराहे पर ट्रैफिक बाधित करने वाली समस्याओं को चिन्हित कर उनको दूर करने का आदेश टीआई राजवीर सिंह को दिया।
38 अन्य चौराहों पर बनेंगे स्लिप-वे
एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने बताया कि जरूरत के मुताबिक और जर्नी बैरीकेडिंग की उपलब्धता को देखते हुए सिटी के अधिक ट्रैफिक वाले चौराहों को चिन्हित कर स्लिप-वे बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर टीम लगातार काम कर रही है। सिटी के 38 चौराहों को सेकेंड फेस में चिन्हित किया गया है। जहां अप्रैल में जर्सी बैरीकेडिंग लगा कर स्लिप-वे तैयार करना है। एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक अगर कानपुराइट्स स्लिप-वेे के महत्व को जानते हुए उसे फॉलो करें
तो चौराहों पर जाम की समस्या न के बराबर होगी।
ट्रैफिक का पालन कराने की दिलाई शपथ
पीएसी मोड़ में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को अवेयर करने के दौरान एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने नियमों को फॉलो न करने वालों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की शपथ भी दिलाई। इसके अलावा उनको लास्ट चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पकड़े गए तो किसी भी हालत में माफी नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों को लोगों से पालन कराना है न कि चालान करना है। कभी-कभी नियमों को पालन कराने के लिए सख्ती भी बरतनी पड़ती है।