अब तक आप ने रेलवे की राजधानी एक्सप्रेस में सफर का आंनद लिया होगा लेकिन अब आप यूपी रोडवेज की राजधानी एक्सप्रेस में भी सफर कर सकते हैं. सैटरडे को 79 राजधानी बसों को लखनऊ से हरी झंडी देकर रवाना किया गया. यह बसें डिस्ट्रिक्ट हेड क्वाटर को कनेक्ट करते हुए यूपी के विभिन्न रूटों पर संचालित होंगी कानपुराइट्स को राजधानी बसों का बड़ा लाभ मिलेगा. क्योंकि 79 बसों में छह बसें वाया कानपुर होकर झांसी उरई इटावा औरैया फर्रुखाबाद व कन्नौज के लिए संचालित होंगी. राजधानी बसों के के स्टॉपेज काफी कम होंगे. इस लिए बसों को राजधानी का नाम दिया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि रोडवेज की नार्मल बसों की अपेक्षा राजधानी बसें टाइम से संचालित होंगी। इन बसों का टाइमिंग शिड्यूल ऑफिस टाइमिंग को देखते हुए तैयार किया गया। यह बसें सुबह सात बजे अपने हेड क्वार्टर डिपो से संचालित होंगी और गंतव्य स्थान तक सुबह साढ़े नौ बजे के बाद पहुंचा देंगी। इसी तरह वापसी का टाइमिंग भी पांच बजे होगा। जिससे पैसेंजर्स 8 बजे तक अपने घर वापस पहुंच सकता है।

10 परसेंट अधिक किराया
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक यह स्पेशल बसें अन्य नार्मल बसों की अपेक्षा कम समय में अपनी निर्धारित दूरी को तय करेंगी। इसका मुख्य कारण 100 किमी के बाद ही बस का स्टॉपेज होना है। जबकि नार्मल बसें 100 किमी के अंदर पर आधा दर्जन से अधिक स्टॉपेज पर रुकती हैं। यही कारण है कि नार्मल बसों से राजधानी बसों का किराया 10 परसेंट अधिक है।

फीडबैक से सुधरेगी व्यवस्था
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि राजधानी बसों के साथ यूपी राही एप भी लांच किया गया है। जिसके माध्यम से रोडवेज पैसेंजर्स अपना सुझाव व बस की जर्नी व बस अड्डे का अनुभव शेयर कर सकता है। पैसेंजर्स के फीडबैक के आधार पर सुविधाओं व व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाएगा। इससे सुविधाओं को दुरुस्त करने में डिपार्टमेंट को काफी सहायता मिलेगी।

आंकड़े
- 6 राजधानी रोडवेज बसें कानपुर होकर चलेंगी
- 100 किमी के अंतराल में होगा स्टॉपेज
- 9.30 बजे सुबह अपने गंतव्य स्टॉपेज पहुंच जाएंगी
- 10 परसेंट किराया ज्यादा होगा नॉर्मल बसों की तुलना में

लखनऊ से संचालित की गई राजधानी बसों में 6 बसें वाया कानपुर होकर चलेंगी। यह बसें लखनऊ से वाया कानपुर होकर झांसी, उरई, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद व कन्नौज के लिए संचालित होंगी।
लव कुमार, आरएम, रोडवेज, कानपुर रीजन

Posted By: Inextlive