बर्रा स्थित आराध्या आई हास्पिटल में मोतियाङ्क्षबद आपरेशन के बाद रोशनी गंवाने वाले छह बुजुर्गों की आंखों के पानी और पस के नमूने में बैक्टीरिया का संक्रमण मिला है1 बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई है. इसकी पुष्टि जीएसवीएम मेडिकल कालेज की लैब में कल्चर जांच के दौरान हो गई है. मरीजों के आंख में किसी बैक्टीरिया का संक्रमण है उसकी विस्तृत रिपोर्ट ट्यूजडे को आएगी.


कानपुर (ब्यूरो) हैलट के नेत्र रोग विभाग में बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर क्षेत्र के सुघर देवा गांव के राजाराम कुरील, रमेश कश्यप, नन्हीं उर्फ मुन्नी देवी, सुल्ताना देवी, शेर ङ्क्षसह और रमादेवी भर्ती हैं। संक्रमण होने के बाद आंख से निकलने वाले पानी और पस का नमूना लेकर कल्चर जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब भेजा गया था। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो। परवेज खान के मुताबिक पता चला है कि कल्चर जांच के दौरान सभी पीडि़तों के नमूने में बैक्टीरिया विकसित हुए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से ही संक्रमण हुआ और आंख की रोशनी चली गई। वहीं आराध्या आई हास्पिटल के आपरेशन थियेटर यानी ओटी का नमूना लेकर कल्चर जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट का सीएमओ से लेकर जांच टीम कर रही है। उसके आधार पर ही जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।

'' आराध्या हॉस्पिटल के ओटी की कल्चर जांच की रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आ जाएगी। जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ÓÓडा। आलोक रंजन, सीएमओ

Posted By: Inextlive