रावतपुर में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रावतपुर गांव के आनंद नगर से सटे तीन मोहल्लों में डायरिया फैलने से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर उल्टी-दस्त से पीडि़त लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं और बचाव के लिए जरूरी परामर्श दे रही है. मंडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 99 लोगों में उल्टी-दस्त की समस्या देखने को मिली. वहीं छह ऐसे मरीज मिले जो गंभीर थे. उन्हें एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रावतपुर गांव में 24 घंटे स्वास्थ्य कैंप संचालित कर ऐसे मरीजों की जांच की जा रही है. जो डायरिया के लक्षणों से ग्रसित हैं.


कानपुर (ब्यूरो) सीएमओ डा। आलोक रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 65 टीमों की ओर से घर-घर अभियान चलाकर डायरिया के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। मंडे को धनुकाना से तीन वर्षीय कार्तिक और 58 वर्षीय उदय नारायण को एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया। वहीं, गजोधरपुर क्षेत्र के 36 वर्षीय संजू, 32 वर्षीय लाली, 27 वर्षीय राधा तथा 40 वर्षीय दिनेश चंद्र निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से धनुकाना, राजापुरवा के लोहारन भठ्ठा और गजोधरपुर क्षेत्र में क्लोरीन की गोली और ओआरएस का वितरण किया जा रहा है। धनुकाना क्षेत्र से जलकल विभाग ने कई घरों से पानी के सैंपल लिए। राजापुरवा में क्षेत्रीय पार्षद ने डायरिया के लक्षण वाले चार घरों से पानी के सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर जांच अभियान चला रही है।

Posted By: Inextlive