ज्वैल थीफ की ‘कुंडली’ तैयार करेगी एसआईटी
कानपुर (ब्यूरो) इन वारदातों का खुलासा करेगी एसआईटी
पहली वारदात :
पुलिस ने केस भी दर्ज नहीं किया। पीडि़त तहरीर और सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरें लेकर कई बार थाने जा चुका है।
दूसरी वारदात : टप्पेबाजी की दूसरी वारदात बजरिया थाना क्षेत्र के जौहरी ज्वैलर्स की दुकान पर हुई। 1 फरवरी 2023 को हुई इस टप्पेबाजी की एफआईआर तो लिखी गई, वीडियो फुटेज भी पुलिस के पास पहुंच गए लेकिन न तो वारदात का खुलासा हुआ और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई।
तीसरी वारदात :
तीसरी वारदात 16 फरवरी 2023 को बर्रा -2 स्थित अनामिका ज्वैलर्स में हुई। सीसीटीवी फुटेज और दुकान पर मौजूद सर्राफ को जब पहले की टप्पेबाजी की तस्वीरें दिखाई गईं तो सामने आया कि टप्पेबाज वहीं हैं, जो पहली और दूसरी वारदात में शामिल थे। यहां की वारदात का केस दर्ज किया गया। लेकिन खुलासा नहीं हो सका।
चौथी वारदात :
सर्राफा कारोबारी के साथ हुई ये चौथी वारदात टप्पेबाजी की नहीं बल्कि चोरी की है। नौबस्ता थानाक्षेत्र के यशोदा नगर स्थित गुल ज्वैल पैलेस में चोरों ने सेंध लगाकर कई लाख का सोना पार कर दिया। फरवरी 2023 में दर्ज हुई इस वारदात में नौबस्ता पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी
ये पुलिस कर्मी एसआईटी में हैैं शामिल- मुख्य विवेचक एसआई अजय गंगवार (स्वाट टीम प्रभारी साउथ जोन)
- सह विवेचक एसआई सनित मलिक (साइबर टीम प्रभारी स्वाट टीम)
- एसआई राकेश सिंह (सर्विलांस टीम प्रभारी साउथ जोन)
- मुख्य आरक्षी मयंक दीप (सर्विलांस टीम साउथ जोन)
- मुख्य आरक्षी शिववीर सिंह (सर्विलांस टीम साउथ जोन)
- आरक्षी पंकज सिंह (साइबर टीम साउथ जोन)
---------------------
सर्राफा कारोबारियों के साथ हो रही वारदातों को हल करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जल्द ही वारदातों का खुलासा होगा।
प्रमोद कुमार, डीसीपी साउथ
---------------------
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी से डेलीगेशन मिला था, उन्होंने जल्द ही वारदातों के खुलासे का आश्वासन दिया था, एसआईटी बनने से उम्मीद की जाती है कि पुलिस जल्द ही वारदातों का खुलासा करेगी।
पंकज अरोरा, राष्ट्रीय सचिव ,कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स