राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के सर संघचालक मोहन भागवत के शहर आगमन एवं प्रवास के दौरान सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को दोबारा रूट का निरीक्षण एवं कार्यक्रम स्थल तक फ्लीट रिहर्सल किया गया. सुरक्षा के लिये सीसीटीवी ड्रोन एवं पीटीजेड कैमरों को लगाने के साथ ही पुलिस पीएसी पैरामिलिट्री तथा आरएएफ को चप्पे पर तैनात किया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) शहर में वीवीआईपी आगमन के बाद से ही एलआईयू और इंटेलीजेंस सहित आईबी भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि शहर के सभी होटल, धर्मशाला एवं किराए के मकान में रहने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। ड्यूटी के लिये गैरजनपद से आए पुलिस बल को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

पीएसी, पैरामिलिट्री और आरएएफ
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे रूट पर पुलिस, पीएसी, पैरामिलिट्री तथा आरएएफ को तैनात किया गया है। सिविल ड्रेस में एलआईयू भी लगाई गई है। जहां-जहां संध प्रमुख को रुकना व जाना है, उन सभी स्थानों पर सघन चेङ्क्षकग करके उसे सुरक्षा घेरे में लिया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों से पूरे रूट की ऊंची इमारतों एवं कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास की सुरक्षा पर पैनी नजरें रखी जा रही हैं।

Posted By: Inextlive