सर पदमपत सिंहानिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ को-एड डे स्कूल अवार्ड
कानपुर(ब्यूरो) सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में सफलता का एक नया आयाम स्थापित किया। विद्यालय ने एजूकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैकिंग अवार्ड्स 2023-24 के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ को-एड डे स्कूल का अत्यधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर शिक्षा क्षेत्र में अपने अनुकरणीय योगदानों का परचम लहराया। इस पुरस्कार के साथ ही सद पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर ने सिटी में प्रथम व संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सेकेंड स्थान हासिल किया है।
विद्यालय की प्रिंसिपल भावना गुप्ता ने संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में फ्राइडे को आयोजित एजुकेशन वल्र्ड अवार्ड्स 2023-24 में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। समारोह में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की काफी प्रशंसा हुई। निश्चित रूप से यह उपलब्धि विद्यालय के लिए एक मील का पत्थर है। यह विद्यालय की अतुलनीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ही परिणाम है कि यहां के शिक्षण मानकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न केवल मान्यता प्राप्त हुई है बल्कि इन्हें अंगीकार भी किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यालय को सिटी के कुछ विद्यालयों में से नवीनतम शिक्षाशास्त्र को अपने पाठ््यक्रम में सम्मलित करने की दिशा में अग्रसर है। यह पुरस्कार सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर टीम के किए गए उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है। जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रयासों से स्टूडेंट्स के जीवन को नई दिशा दे रहे हैं।