kanpr@inext.co.in kanpur :साहब! सूदखोर की वजह से पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अब सूदखोर घर में घुसकर बेटे को भी धमका रहा है. मदद करिए नहीं तो इकलौता बेटा भी अपनी जान दे देगा. सैटरडे दोपहर सीओ कर्न

- पति की आत्महत्या के बाद महिला ने लगाई एसएसपी से गुहार, कहा सूदखोर दे रहा है लगातार धमकी

>kanpr@inext.co.in

KANPUR :साहब! सूदखोर की वजह से पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अब सूदखोर घर में घुसकर बेटे को भी धमका रहा है। मदद करिए नहीं तो इकलौता बेटा भी अपनी जान दे देगा। सैटरडे दोपहर सीओ कर्नलगंज दिनेश कुमार शुक्ल से वृद्ध महिला ने ये गुहार लगाई। एसएसपी ऑफिस में शिकायतें सुन रहे सीओ ने वृद्धा को बैठाया। उसके बाद संबंधित थाने में फोन कर सूदखोर पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया।

मकान अपने नाम करा लूंगा

मामला नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास का है। दो महीने पहले ही परचून कारोबारी अशोक कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। अशोक के परिवार में पत्नी रामवती, इकलौता बेटा संयम और एक बेटी साक्षी है। महिला के मुताबिक पति की मौत के एक महीने बाद ही इलाके का दबंग उनके पास आया और उनके पति के साइन किए कई पेपर दिखाए। धमकी दी कि रकम वापस नहीं की तो तुम्हारा मकान अपने नाम करा लूंगा। महिला के मुताबिक, पति ने लॉकडाउन के दौरान बिजनेस के लिए आरोपी से दो लाख रुपये लिए थे। जिसमें 1.75 लाख अदा किए जा चुके हैं। लेकिन वह अभी भी 1.25 लाख रुपये मांग रहा है। रामवती के मुताबिक उनके पति ने दबंग की धमकियों के कारण ही आत्महत्या कर ली थी। सीओ ने बताया कि आरोपी सूदखोर और वृद्धा को बुलाकर पूछताछ की गई है। दोनों से रुपए का हिसाब किताब मांगा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive