साहब पिछले कई दिनों से बच्चे को आरटीई के तहत एडमिशन के लिए भटक रहा हूं कोई सुनने को तैयार नहीं है. हर कोई गोलमोल बातें कर रहा है. अफसरों से कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पैरेट्स ने इस तरह की कई गुहार शनिवार को सदर में आयोजित समाधान दिवस में लगाई. इसमें आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिला न दिए जाने की शिकायत आई. इसमें पीडि़त ने बताया कि आरटीई में दाखिला देने से स्कूल मना कर रहा है.

कानपुर (ब्यूरो) समस्या सुनने के लिए बनाए गए समाधान दिवस के प्रति अफसर संवदेनशील नहीं हैं। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है शनिवार सुबह दस बजे से शुरू हुए समाधान दिवस में कई आलाधिकारी नदारद रहे। एसडीएम सदर अनुराज जैन, बीडीओ कल्याणपुर और एक दो अफसर ही दिखे। इस दौरान तहसीलदार सदर और तहसीलदार केडीए कुछ देर रुक कर चले गए। पुलिस विभाग से एसीपी को पहुंचना था लेकिन वह नहीं आए।

क्या बोले लोग
लाटरी से बेटे का नाम चयनित हुआ था। वेंडी हाईस्कूल नारामऊ में बेटे अंश का आरटीई के तहत प्रवेश नहीं मिल रहा। डीएम, बीएसए समेत कई आलाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की। अब तो स्कूल वाले परेशान कर रहे हैं।
दुर्गा, पैरेंट्स, नारामऊ

स्कूल प्रबंधन टालमटोली कर रहा है। जवाहर नगर के एनएलके लिटिल स्टेप स्कूल में बेटी अराध्या निगम का प्रवेश आरटीई में होना है। इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अफसरों से की गई, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
विनोद, अशोक नगर

जमीन खरीदने वाले का बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वह पास की 50 वर्ग मीटर जमीन जबरन कब्जा कर रहा है। जमीन कुछ साल पहले बेची थी। इस संबंध में पुलिस अफसरों को कई दफा शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई।
कमलेश कुमार, बिधनू

दिव्यांग हूं, मेरी दुकान पर मेरे भाई कब्जा किए हुए हैं। इसकी शिकायत अफसरों से की थी। एसीपी को मौका मुआयना को कहा गया था, लेकिन अब तक वह नहीं आए। खाने पीने के लाले पड़े हुए हैं।
अनूप कुमार गुप्ता, हरबंश मोहाल

Posted By: Inextlive