साहब! मेरी 10 मई को शादी है, ड्यूटी कैसे आऊंगा?
कानपुर (ब्यूरो) 11 मई को स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है और 13 मई काउंटिंग होगी। ऐसे में जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से शहर के अलग-अलग विभागों के 11059 इम्प्लाइज की ड्यूटी लगाइ गई है। ऐसे में इनमें से कई इम्प्लाइज अपनी ड्यूटी को कटवाने को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 300 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, जिन्होंने ड्यूटी कटवाने को लेकर गुहार लगाई है।
56 को मिली राहत
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लोग निकाय चुनाव में ड्यूटी कटवाने को लेकर चक्कर काट रहे हैं। इनमें आठ से दस लोग ऐसे भी हैं जिनकी 10 मई को खुद की या फिर बेटी या बेटे की शादी है। साथ अन्य कई कारण जैसे डबल ड्यूटी लगना, बच्चे की उम्र एक साल से कम होना, बीमारी समेत अन्य तरह के 32 आवेदन को राहत दी गई है। इसके अलावा 24 ऐसे लोग है, जिनका लंबे समय से इलाज चल रहा है। इस तरह अबतक कुल 56 लोगों को चुनाव की ड्यूटी से मुक्त किया गया है।
इन वजहों से ड्यूटी करा रहे कैंसिल
- पति और पत्नी दोनों की ड्यूटी लगी हुई है
- घर में बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है
- पिता की तबियत बिगड़ी हुई है, देखभाल करनी है
- मैं तो महिला हूं, मुझे पीठासीन क्यों बना दिया गया
- घर में बेटी की शादी है, मुझे ही सब कुछ करना है
- मेरी शादी दस मई को है, ड्यूटी कैंसिल कर दीजिए
इन मुख्य वजह से कटती है ड्यूटी
- पिछले लंबे समय से कोई गंभीर बीमारी
- घर में एक साल से कम उम्र का बच्चा
- डबल ड्यूटी लग जाना
- पति या फिर पत्नी दोनों की ड्यूटी लगना
- आकस्मिक कारण, मेडिकल होना जरूरी
निकाय वाइज इम्प्लाइज की जरूरत
निकाय वोटर्स इम्प्लाइज कुल
नगर निगम 2215517 8760 10512
घाटमपुर 34022 180 216
बिल्हौर 17078 125 205
शिवराजपुर 9400 55 66
बिठूर 9473 50 60
- 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में
- 300 से ज्यादा आवेदन अब तक ड्यूटी कटवाने को
- 30 से ज्यादा रोजाना आ रहे हैं इस तरह के आवेदन
- 24 को मेडिकल व 32 को अन्य कारणों से दी राहत
- 11 मई को होगा मतदान, 13 मई को होगी मतगणना
इन अधिकारियों के पास ये जिम्मेदारी
- सुधीर कुमार, सीडीओ मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था
- सुधीर कुमार, सीडीओ निर्वाचन/ईवीएम प्रशिक्षण
- अतुल कुमार, एडीएम सिटी प्रेक्षण व्यवस्था
- शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त मतदान स्थल पर आधारभूत सुविधाएं
-सतीश कुमार त्रिपाठी, एडीएम आपूर्ति खानपान व्यवस्था
-केके सिंह, जिला विकास अधिकारी ईवीएम प्रबंधन
-विजेता, एडीएम एलए भारी वाहन एवं ईंधन प्रबंधन
-सतीश कुमार त्रिपाठी, एडीएम हल्का वाहन व्यवस्था
-राजेश कुमार, एडीएम फाइनेंस मतगणना सामग्री की व्यवस्था
आरती जायसवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी