kanpur@inext.co.in kanpur : कुछ अराजकतत्वों के गुनाह की सजा पूरे गांव को न दें साहब. उपद्रवियों ने चौकी में जो भी तोड़फोड़ की उससे जो नुकसान हुआ उसे हम अपने खर्च पर बनाकर देंगे.

-कुरियां के लोगों ने चौकी को दोबारा शुरू करने के लिए एसपी ग्रामीण से लगाई गुहार, कहा मिलकर करेंगे नुकसान की भरपाई

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : कुछ अराजकतत्वों के गुनाह की सजा पूरे गांव को न दें साहब। उपद्रवियों ने चौकी में जो भी तोड़फोड़ की, उससे जो नुकसान हुआ, उसे हम अपने खर्च पर बनाकर देंगे। बिधून में उपद्रव के बाद खत्म की गई कुरियां चौकी को दोबारा खोलने की गुहार इलाके के लोगों ने एसपी ग्रामीण से इन्हीं शब्दों में की। ट्यूजडे को दर्जनों महिलाओं और स्थानीय लोग चौकी को खोलने की मांग लेकर डीआईजी ऑि1फस पहुंचे।

15 दिन पहले हुआ था हादसा

एसपी ग्रामीण ने लोगों की परेशानी को देखते हुए डीआईजी से बात कर दोबारा चौकी खोले जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गए। बता दें कि करीब 15 दिन पहले डंपर से कुचलकर महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने चौकी में पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी कर दी थी। इसके बाद डीआईजी ने कुरियां गांव में बनी अस्थाई चौकी बंद कर दी थी। इस बीच चोरी, मारपीट समेत अन्य कई घटनाएं हुई। इससे परेशान लोग ट्यूजडे को डीआईजी ऑफिस पहुंचे और दोबारा चौकी खोले जाने की मांग की। शिकायत करने वालों में अक्षय कुमार, चमन बाबू, रामरती, कैशर, बाबूराम, राम शंकर आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive