- आईआईटी और जेके आर्गनाइजेशन के बीच एमओयू पर किए गए सिग्नेचर

- आईआईटी में अक्षयनिधि यदुपति सिंहानिया मेमोरियल चेयर नाम से चेयर प्रोफेसरशिप की शुरुआत होगी

KANPUR : आईआईटी में टेक्नोलॉजी और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए जेके आर्गनाइजेशन आगे आया है। जेके सीमेंट्स के दिवंगत सीएमडी यदुपति सिंहानिया के नाम से आईआईटी कानपुर में अक्षयनिधि यदुपति सिंहानिया मेमोरियल चेयर नाम से चेयर प्रोफेसरशिप की शुरुआत होगी। थर्सडे को इस बाबत जेके कॉटन लिमिटेड के डायरेक्टर अभिषेक सिंहानिया और आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर के बीच एमओयू साइन किया गया। एमओयू साइनिंग सेरेमनी में जेके सीमेंट्स की चेयरपर्सन सुशीला देवी सिंहानिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

जेके गु्रप का आईआईटी से नाता

अक्षयनिधि चेयर के प्रभारी का कार्यकाल तीन साल का होगा। इंजीनियरिंग साइंस और एडवांस टेक्नोलॉजी में रिसर्च को बढ़ावा देने में यदुपति सिंहानिया मेमोरियल चेयर प्रोफेसर के जरिए आर्थिक मदद भी मिलेगी। प्रो। करंदीकर ने जानकारी दी कि अक्षयनिधि वह समर्थन निधि है जो संस्थान के एल्यूमिनाई से से मिलती है। यदुपति सिंहानिया चाहते थे कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश एक्सीलेंस को हासिल करे। उनकी याद में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत चेयर प्रोफेसर की स्थापना की गई है। सिंहानिया परिवार के साथ आईआईटी का 60 वर्षो का नाता रहा है। जेके मिल्स के चेयरमैन रहे सर पदमपत सिंहानिया व उनके बेटे गो¨वद हरि सिंहानिया एक जमाने में आईआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन थे।

Posted By: Inextlive