सिल्वर के रेट बढऩे का सिलसिला जारी, इनवेस्टर्स की हुई चांदी, आगे का ये है अनुमान
कानपुर(ब्यूरो)। सिल्वर में इनवेस्ट कर चुके लोगों की इस समय चांदी ही चांदी है। सिल्वर की खनक बढ़ती जा रही है। दो दिनों में 4 हजार रुपए प्रति केजी से अधिक रेट बढ़ चुके हैं। केवल जुलाई में करीब 6 हजार रुपए प्रति केजी तक कीमत बढ़ गई है। आगे भी रेट बढऩे की उम्मीद है।
अब तक 16 परसेंट
चांदी की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला फ्राईडे को भी जारी रहा है। रेट लगभग 1350 रुपए प्रति किलोग्र्राम बढ़ गए, जबकि एक दिन पहले रेट लगभग 2700 रुपए प्रति केजी बढ़ गए थे। एक मार्च को इस वर्ष का सबसे कम रेट 65,900 रुपये प्रति केजी था, इस तरह रेट में अब तक 16 परसेंट से वृद्धि हो चुकी है। हालांकि पांच मई 2023 को चांदी की कीमत सबसे अधिक 79 हजार रुपये प्रति किलोग्र्राम थी, जिस तरह चांदी की कीमत बढ़ रही है, उससे लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सिल्वर के रेट इसके पार पहुंच जाएंगें। यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक चांदी में तेजी का रुख बना हुआ है।
इस तरह बढ़े चांदी के रेट
डेट- सिल्वर के रेट
14 जुलाई - 76,650
13 जुलाई - 75,300
12 जुलाई - 72,600
30 जून - 70,700
1 मार्च -- 65,900
(रेट रुपए प्रति केजी हैं.)