हैलट व उर्सला अस्पताल की ओपीडी में जहां पिछले हफ्ते पेशेंट की लंबी कतारें लग रही थीं डॉक्टर के कमरे व पैथोलॉजी में पैर रखने की जगह नहीं रहती थी वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है. इसका मुख्य कारण भीषण ठंड है. यही कारण है कि नार्मल बीमारियों से ग्रसित पेशेंट अस्पताल जाने से बच रहे हैं. वर्तमान में हैलट व उर्सला अस्पताल की ओपीडी में सिर्फ वी पेशेंट पहुंच रहे हैं जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित है.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 03 Jan 2023 11:17 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) हैलट अस्पताल के एसआईसी डॉ। आरके मौर्या ने बताया कि नार्मल दिनों में मेडिसिन, न्यूरो, ऑर्थो, ईएनटी, चर्म रोग, मानसिक रोग, डेंटल व बाल रोग की ओपीडी में डेली 2 हजार से अधिक पेशेंट आते हैं। वर्तमान में ठंड के प्रकोप की वजह से ओपीडी में नाम मात्र पेशेंट आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि हैलट ओपीडी में 60 परसेंट पेशेंट आसपास के शहरों से आते है।
Posted By: Inextlive