अधिकारी बोले बस अड़्डे के सामने आरसीसी की ऊंची रोड के कारण नहीं निकल पा रही बसें

कानपुर (ब्यूरो)। सिग्नेचर ग्रीन्स बस अड््डे को बने और लोकापर्ण हुए एक साल पूरे होने जा रहे हैं। इसके बाावजूद एक भी बस इस बस अड्से नहीं चली है। जबकि बस अड्डे का लोकापर्ण खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। बसों का संचालन करने के पीछे एक साल से कोई न कोई बहाना बनाया जा रहा है। पहले कहा बसें नहीं मिलीं हैं फिर कहा यहां फर्नीचर नहीं है, स्टाफ के बैठने की व्यवस्था नहीं है। अब परिवहन निगम के अफसरों का कहना है कि बस अड्डे के सामने पीडब्ल्यूडी ने एक लेन की आरसीसी की ऊंची सड़क बनाकर दूसरी लेन छोड़ दी है। बसें निकलने में दिक्कत के कारण यह नया बस अड्डा चालू नहीं हो पा रहा है।

दिल्ली, लखनऊ को चलेंगी बसें
झकरकटी, फजलगंज, चुन्नीगंज और रावतपुर बस अड्डे से परिवहन निगम की बसों का संचालन होता है। पिछले साल गुरुदेव चौराहा से चिडिय़ाघर जाने वाली सड़क पर सिग्नेचर ग्रीन्स बस अड्डा तैयार हो गया था। पालीटेक्निक, सीएसजेएमयू, आईआईटी, एनएसआई, एचबीटीयू जैसे प्रमुख शैक्षिक संस्थान इसी क्षेत्र में होने के कारण यह बस अड्डा संचालित होने पर छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी। आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी बस अड्डा शुरू होने से राहत मिलेगी।

60 बसें चलाई जानी हैं
किसी न किसी कारण से बस अड््डे का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। परिवहन मंत्री ने इस बस अड्डे को जल्द चालू कराने के लिए कहा है। यहां से लखनऊ, दिल्ली, अलीगढ़ और अन्य रूटों पर 60 बसें चलाने की तैयारी है। यहां से लंबे रूट की बसें चलने पर इंद्रानगर, आवास विकास, कल्याणपुर समेत कई रूटों पर संपर्क सिटी बसें चलाने की भी योजना है।

Posted By: Inextlive