-फजलगंज और जरीब चौकी चौराहा पर रेड लाइट वॉयलेशन में हो रहे हैं सबसे ज्यादा चालान

-दोनों चौराहो पर नहीं है जेब्रा कॉसिंग, ट्रैफिक सिगनल भी नहीं करते काम, मैनुअली चलता है ट्रैफिक

KANPUR: ड्राइविंग करते समय खुद के साथ औरों की भी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है। लेकिन, इसके बाद भी इस बात की गारंटी नहीं है कि आपका चालान नहीं कटेगा। क्योंकि शहर के जिन चौराहों पर ट्रैफिक सिगनल ठप पडे हैं, स्टॉप लाइन गायब है वहां भी रेड लाइट वॉयलेशन पर धड़ाधड़ ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि फजलगंज चौराहा चालान काटने में अव्वल है। 4 दिनों में यहां 1304 ई-चालान काटे गए। जबकि यहां न ट्रैफिक सिग्नल प्रॉपर काम करते हैं और न स्टॉप लाइन है। सिपाही और होमगार्ड मैनुअली ट्रैफिक को पास करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल जरीब चौकी का है।

पता ही नहीं रुकना कहां है

भैरवघाट चौराहा 171 127 90 153

जरीबचौकी चौराहा 355 284 233 227

स्मार्ट सिटी के तहत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ट्रैफिक वॉयलेशन में चालान काटे जा रहे हैं। कमियों को दूर करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जेब्रा क्रॉसिंग को जल्द बनवाया जाएगा।

-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।

व्यवस्थाएं गड़बड़, टारगेट सेट

स्मार्ट सिटी के तहत 13 चौराहों पर लगे रेड लाइट वॉयलेशन कैमरे (आरएलवीडी) चालान काट रहे हैं। लेकन ट्रैफिक वॉयलेशन पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। कारण, ये है कि आए दिन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब हो जा रही है। कई जगहों पर जेब्रा लाइन तक नहीं है। इसके अलावा चौराहों से गुजर रहे सभी रास्तों पर भी चालान ठीक से जेनरेट नहीं हो रहा है। कोई न कोई खराबी हर चौराहे पर बनी रहती है। जबकि हर चौराहा पर मिनिमम 400 चालान का टारगेट रखा गया है।

आए दिन खराब हो रहे सिग्नल

फजलगंज फायर स्टेशन तिराहा के पास आए दिन ही टै्रफिक सिग्नल खराब रहता है। अभी तक यहां सिर्फ 5 चालान ही जेनरेट हुए हैं। गौशाला सेकेंड चौराहा, फजलगंज चौराहा, टाटमिल, ग्रीनपार्क और बर्रा बाईपास चौराहा पर भी आए दिन ट्रैफिक सिग्नल खराब बने रहते हैं। दरअसल, यहां ट्रैफिक सिग्नल आईटीएमएस के तहत केडीए ने ओनिक्स कंपनी से लगवाए थे, जबकि ई-चालान जेनरेट करने का सेटअप स्मार्ट सिटी के तहत लगाया है। ऐसे में नगर निगम में स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में चालान काटने में मुश्किलें आ रही हैं।

ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं

कानपुराइट्स अब भी ट्रैफिक रूल्स का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं। हेलमेट को लेकर लोग जरूर जागरूक हुए हैं, लेकिन रेड लाइट जंप कर रहे हैं। इसके चलते आए दिन घंटाघर, जरीबचौकी, फजलगंज, गोविंद नगर, किदवई नगर, नौबस्ता, परेड चौराहा पर जाम लग रहा है और चालान भी कट रहे हैं।

चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग का न होना भी ऑनलाइन चालान जेनरेशन में बड़ी बाधा है। फजलगंज, ईदगाह, कंपनीबाग, बर्रा बाईपास, जरीबचौकी, घंटाघर चौराहा समेत अन्य पर जेब्रा क्रॉसिंग बनी नहीं है या तो फिर बारिश में धुल चुकी है। इससे लोगों को नहीं पता कि कहां रुकना है। रूल्स के मुताबिक जेब्रा क्रॉसिंग न होने पर रेड लाइट वॉयलेशन में चालान जेनरेट नहीं किया जा सकता है। टाटमिल चौराहा पर एक ही एप्रोच रोड पर 2-2 जेब्रा लाइन बनी हैं।

चौराहों पर कटे ऑनलाइन चालान

चौराहा-11 दिसंबर-12 दिसंबर- 13 दिसंबर-14 दिसंबर

लालइमली-231-- 357-181- 399

फजलगंज-602-416-286- --

फजलगंज तिराहा -- 05 -- --

घंटाघर चौराहा- 194 160 146 176

टाटमिल चौराहा -- 227 111 157

कंपनीबाग चौराहा 48 28 52 50

ईदगाह चौराहा 309 312 265 223

गौशाला सेकेंड चौराहा 223 -- 195 40

ग्रीनपार्क चौराहा -- 228 213 296

बर्रा बाईपास 377 307 -- 169

Posted By: Inextlive