शटरिंग कारीगर लापता, फांसी पर लटका मिला शव
कानपुर (ब्यूरो)। सचेंडी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए शटरिंग कारीगर का शव घर से आधा किमी दूर बिजली के खंभे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। जिससे राहगीरों में हडक़ंप मच गया। पिता को तलाशने निकले बेटे की नजर पड़ी तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
तलाशने पर भी नहीं हुई जानकारीभीसी जरिगांव निवासी 52 साल के बलराम गुजैनी में शटरिंग का काम करते थे। उनके बेटे कुंदन ने बताया कि रोज की तरह पिता काम पर चले गए थे। मंगलवार वह जब रात में साढ़े सात तक नहीं लौटे तो चिंता हुई। उन्हें फोन मिलाया तो वह बंद बताता रहा। इस बात से घबराकर उन लोगों ने नाते रिश्तेदारी में पता करना शुरू किया लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। बताया कि इसके बाद सभी लोग अलग-अलग उन्हें तलाशने के लिए निकल गए। बताया कि रात भर उन्हें सभी जगह देखा गया लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं हो सकी।
बुधवार सुबह मिली शव की जानकारी
बताया कि बुधवार सुबह भाई करन उन्हें तलाशने के लिए निकला था तभी घर से आधा किमी दूर लोग भीड़ लगाए खड़े थे। वहां पहुंचने पर पता चला कि उनके पिता रस्सी के सहारे बिजली के खंभे से फांसी पर लटक रहा था। उसने तुरंत घटना की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी। जिसके बाद वे लोग भी मौके पर पहुंचे और रोने बिलखने लगे। घटना के बाद मां आशा और छोटा भाई पंकज का का रो-रोकर बुरा हाल था।
सीनियर सिटीजन ने शराब के साथ जहरीला पदार्थ निगला, मौत
चमनगंज के रहने वाले 75 साल के हरी प्रसाद हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में शराब ठेके के पास ट्यूजडे को गंभीर हालत में पड़े मिले। पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने थानाक्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज के पास दुकान से शराब खरीदकर पी थी। इसके बाद जहरीला पदार्थ निगलने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।