एक जून से फिर दौड़ेगी श्रमशक्ति
-थर्सडे से शुरू हो गई बुकिंग, दिल्ली से दो जून को आने वाली ट्रेन की सभी सीटें फुल
Kanpur: दिल्ली के लिए कानपुराइट्स की पसंदीदा ट्रेन श्रमशक्ति एक्सप्रेस एक जून से फिर ट्रैक पर दौड़ेगी। इसकी बुकिंग भी थर्सडे से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में दिल्ली से कानपुर के लिए 2 जून को चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस की सभी सीटें फुल हो गई। वहीं एक जून को कानपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में काफी सीटें खाली हैं। दिल्ली के लिए बुकिंग कराने वाले राहुल ने बताया कि जनरल कोच में सफर करने के लिए भी कंफर्म टिकट मिल रहा है। जो कि जनरल टिकट से 15 रुपए मंहगा यानी 180 रुपए का है। यानि जनरल कोच में भी सिटिंग कैपेसिटी से ज्यादा टिकट नहीं बचे जाएंगे। स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी व फर्स्ट एसी की टिकट का फेयर पहले की तरह ही है।
डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक, ट्रेन चलने के डेढ़ घंटे पहले ही पैसेंजर को स्टेशन आना होगा। इसके पहले आने पर स्टेशन में एंट्री नहीं दी जाएगी। वेटिंग टिकट वालों की एंट्री नहीं होगी। दो से तीन दिनों में स्टेशन की टिकट विंडो भी खुलने की संभावना है।