पुलिस प्रशासन कानपुर आउटर के तत्वावधान मे मिशन शक्ति के चौथे चरण तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों और उनके उत्पीडऩ के रोकथाम के लिये बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने आत्म रक्षा के लिये दुर्गा सरस्वती व महालक्ष्मी बन कर अपनी ताकत को पहचाने. मिशन शक्ति के अंतर्गत मंडे को स्थानीय ऐलन हाउस कॉलेज में एसपी आउटर अजीत सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सतीश महाना ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

कानपुर (ब्यूरो) सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्य अभियान नारी सशक्तीकरण को जनपद पुलिस टीम द्वारा जो प्रचार प्रसार का तरीका अपनाया जा रहा उसकी प्रसंशा करते विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि देश की सनातन संस्कृति ही है जहां नारी की पूजा होती है। वर्तमान में देश में महिलाये पुरुषों की अपेक्षाकृत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

बालिकाओं को बताए उनके अधिकार
उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति तहत सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने, महिलाओं और बालिकाओं के साथ राह चलते छेडख़ानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन और अभद्र टिप्पणियां इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिए बालिकाओं के अधिकारों के प्रति किया जागरूक किया। इस अवेयरनेस प्रोग्राम में महापौर प्रंिमला पांडेय, घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर भी शामिल रहीं।

Posted By: Inextlive