मंगल गीतों के बीच गूंजने लगी चीख-पुकार
- कुली बाजार में शादी वाले घर में लीकेज से फटा सिलेंडर, किचन में खान बना रही थीं महिलाएं
-जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकालने में तेज लपटों से झुलसे बीजेपी नेता, फायर बिग्रेड ने पाया काबू KANPUR : अनवरगंज के कुली बाजार में परिवार वालों की जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। रसोई में काम करने के दौरान महिलाओं ने सिलेंडर लीकेज का ध्यान नहीं दिया और रसोई में आग लग गई। जिससे शादी वाले घर में मंगल गीतों की जगह चीख पुकार गूंजने लगी। परिवार वालों ने फायर एक्सिटिंग्यूसर से आग पर काबू पाया। कुछ देर में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पूरी तरह से बुझाई। रसोई से सिलेंडर निकालने में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व महामंत्री र¨वद्र सोनकर गंभीर रूप से झुलस गए। शोर मचाते हुए बाहरी भागींकुली बाजार में नवीन पार्क के पास रहने वाले संजय सोनकर कलक्टरगंज बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हैं। उनके भाई रविंद्र भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व महामंत्री हैं। संजय की 10 दिसंबर को बारात जानी है। शादी के पहले की रस्में हो रही हैं। ट्यूजडे को घर में कार्यक्रम चल रहा था। संजय की भाभी मंजू, ममता, बहन शर्मीला, संजुला आदि महिलाएं किचन में खाना बना रही थीं। तभी अचानक सिलेंडर लीक होने से किचन में आग लग गई। महिलाएं शोर मचाकर किचन से बाहर भागीं। इसके बाद र¨वद्र व संजय पहुंचे। रवींद्र ने सि¨लडर को किचन से बाहर खींचा। इसी बीच तेज लपटें उठीं और उनकी चपेट में आने से र¨वद्र का चेहरा व हाथ झुलस गए। लपटों से किचन में भी अाग लग गई।
राख हो गई गृहस्थी घर में आग लगी देख परिवार वालों ने पड़ोस से फायर एक्सिटिंग्यूसर मंगाया और आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ ही देर में लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया, किचन में रखा गृहस्थी का सामान जल गया। सिलेंडर लीक होने से आग लग गई थी। गनीमत रही कि समय रहते काबू पा लिया गया। आग में भाजपा नेता मामूली रूप से झुलस गए हैं। -सुरेंद्र चौबे, एफएसओ।