चुनावी रंजिश में गोली मारी, एरिया में तनाव
कानपुर (ब्यूरो) दुवारी गांव के प्रधान शिशुपाल ङ्क्षसह के भतीजे आशीष डेयरी चलाते हैं। डेयरी में गांव का ही आकांशू(24)काम करता है। शिशुपाल व गांव के ही गोपाल शुक्ला के परिवार के बीच प्रधानी के समय से चुनाव की रंजिश चली आ रही है। आकांशू के पिता रामबिहारी त्रिवेदी ने बताया कि बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को बैंक से अधिकारी सर्वे करने के लिए आए थे। उनको अपने घर से सर्वे कराकर आकांशू डेयरी से लौट रहा था। आरोप है कि घर के पास रास्ते में उसे गोपाल शुक्ला, उसके भाई रामू, आशीष उर्फ छोटे व गोङ्क्षवद ने घेर लिया।
चार से ज्यादा घायल
दोनों पक्ष के बीच गाली-गलौज के साथ तल्ख बहस होने लगी। इधर जानकारी पर प्रधान के भतीजे आशीष व भानुप्रताप भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद तो दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। गोपाल शुक्ला पक्ष के लोगों ने इसी दौरान तमंचे से दो हवाई फायर किए फिर आकांशू के सीने में गोली मार दी। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। खून से लथपथ आकांशू को फौरान जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डाक्टर निशांत पाठक ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। गोली सीने से आर पार हो गई थी। वहीं मारपीट में प्रधान पक्ष के आशीष, भानुप्रताप व दूसरी तरफ से गोपाल व एक अन्य घायल हुआ।
घटना के बाद सीओ अकबरपुर अरुण कुमार गजनेर, अकबरपुर, बरौर समेत कई थानों का पुलिस बल लेकर पहुंचे। आकांशू के भाई प्रांशू ने पूरी घटना पुलिस को बताई। हमलावरों के घर पुलिस गई पर वह मिले नहीं। सीओ ने बताया कि प्रांशू की तहरीर पर चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.घटना स्थल से 315 बोर के तीन खाली कारतूस मिले हैं जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। गजनेर थाना प्रभारी शिव प्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो पक्षों में झगड़ के दौरान फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है। घटनास्थल से 315 बोर के तीन खाली कारतूस मिले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।
शिव प्रकाश ङ्क्षसह, थाना प्रभारी गजनेर