सिटी में 15 से 17 साल की उम्र वालों को कोरेाना संक्रमण से बचाने के लिए 3 जनवरी से वैक्सीन लगाना शुरू किया गया. शुरुआत में लक्ष्य था कि सिटी में 31 जनवरी तक इस एज गु्रप के सभी लोगों को कम से कम एक डोज लगा दी जाएलेकिन इसी दौरान कोरोना वायरस की थर्ड वेव आने के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. इस एज गु्रप को वैक्सीन लगाने के लिए सिर्फ कोवैक्सीन को ही मंजूरी मिली थी. जिसकी पहले ही सप्लाई कम थी. ऐसे में पहले तो 31 जनवरी तक सभी को वैक्सीन की फस्र्ट डोज देने में कानपुर पिछड़ गया.

कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में 15 से 17 साल की उम्र वालों को कोरेाना संक्रमण से बचाने के लिए 3 जनवरी से वैक्सीन लगाना शुरू किया गया। शुरुआत में लक्ष्य था कि सिटी में 31 जनवरी तक इस एज गु्रप के सभी लोगों को कम से कम एक डोज लगा दी जाए,लेकिन इसी दौरान कोरोना वायरस की थर्ड वेव आने के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। इस एज गु्रप को वैक्सीन लगाने के लिए सिर्फ कोवैक्सीन को ही मंजूरी मिली थी। जिसकी पहले ही सप्लाई कम थी। ऐसे में पहले तो 31 जनवरी तक सभी को वैक्सीन की फस्र्ट डोज देने में कानपुर पिछड़ गया। वहीं जिस निर्धारित समय में सेकेंड डोज देनी थी। वह भी नहीं शुरू हो सकी। जबकि स्कूलों पर लगातार डीआईओएस की तरफ से शत प्रतिशत स्टूडेंट्स का वैक्सीनेशन कराने का दवाब है। ऐसे में स्कूल भी इसे लेकर परेशान हैं।

कानपुर यूपी में सबसे पीछे
सिटी में 3.21 लाख लोग जोकि 15 साल या उससे ज्यादा और 18 साल से कम उम्र के हैं। उन्हें वैक्सीन लगाने की शुरुआत 3 जनवरी को हुई थी। डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ.एके कनौजिया के मुताबिक इस एज गु्रप में सिटी में अब तक 64.3 परसेंट लोगों को वैक्सीन की फस्र्ट डोज दी जा चुकी है। हालांकि कानपुर मंडल में ही इस एज गु्रप को लगी वैक्सीन के आंकड़ों पर गौर करें तो कानपुर पिछड़ जाता है। वहीं सेकेंड डोज की बात करें तो अभी तक सिर्फ एक दो दिन ही सेकेंड डोज लगाई गई है। जबकि कोवैक्सीन की सेकेंड डोज 28 दिन के अंतराल में देने की गाइडलाइन है। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी मानते हैं कि वैक्सीन की सप्लाई धीमी होने की वजह से सेकेंड डोज लगाने मेें पिछड़ गए हैं। 15 से 17 साल एज गु्रप को सेकेंड डोज लगाने में कानपुर यूपी में सबसे पीछे है। यहां 200 युवाओं को भी अभी सेकें डोज नहीं लग सकी है।

सेकेंड डोज लगनी शुरू
स्वास्थ्य विभाग के कानपुर मंडल के एडिश्नल डायरेक्टर डॉ.जीके मिश्र बताते हैं कि सेकेंड डोज के लिए हमारे पास अब पर्याप्त वैक्सीन है। ऐसे में वेडनसडे से 15 से 17 साल एज ग्रुप वालों को सेकेंड डोज लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए पर्याप्त सेंटर बनाए जाएंगे। साथ ही कोविन पोर्टल पर भी स्लाट बुकिंग की जा सकती है।


वैक्सीनेशन एक नजर में-
61.17 लाख - डोज अब तक लगे कानपुर में
37.02 लाख- लोगों को फस्र्ट डोज लगी
23.65 लाख- लोगों को दोनों डोज लगी
50 हजार- लोगों को प्रिकॉशन डोज लगी


एज वाइस वैक्सीनेशन-
15 से 17 साल वालों को- 2.14 लाख डोज
18 से 44 साल वालों को-37.72 लाख डोज
45-60 साल वालों को-13.82 लाख डोज
60 साल से ज्यादा वालों को-7.48 लाख डोज

वैक्सीन के हिसाब से कितने डोज-
55.49 लाख- डोज कोविशील्ड के लगे
5.66 लाख- डोज कोवैक्सीन के लगे
667- डोज स्पूतनिक वी वैक्सीन के लगे

----------
64.3 परसेंट- 15 से 18 साल वालों को लगी फस्र्ट डोज
3,21,311- लोगों को इस एज गु्रप में लगनी है दोनों डोज

Posted By: Inextlive