जाजमऊ इलाके में स्थित एक धागा फैक्ट्री में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. रात तकरीबन 2:30 बजे फैक्ट्री में आग लगने से हडक़ंप मच गया. आसपास रहने वाले मजदूर फैक्ट्री की तरफ आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. फैक्ट्री के अंदर से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थीं. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अनुमान के मुताबिक आग से लाखों का नुकसान हुआ है.


कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ इलाके के बीमा हॉस्पिटल वाजिदपुर के पास एवाईजेड टेक्सटाइल फैक्ट्री है। फैक्ट्री में धागा बनाने का बड़े स्तर पर काम किया जाता था। फैक्ट्री में थ्रेड रील भी स्टॉक करके रखी गई थीं। देर रा शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आसपास रहने वाले मजदूर फैक्ट्री के तरफ दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। कुछ ही देर में आग की ऊंची ऊंची लपटें फैक्ट्री के अंदर से उठने लगीं।

नहीं था कोई कर्मचारी
इलाकाई लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक वाजिद सलीम ने बताया की आग लगने से टेक्सटाइल फैक्ट्री लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी मौजूद नहीं थे, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन धागे और टैक्सटाइल्स की फैक्ट्री होने के कारण आग तेजी से फैली। शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है।

Posted By: Inextlive